UP Budget 2022: मुफ्त राशन, सिलेंडर, किसानों को लेकर यूपी सरकार के बजट में क्या है खास, जानिए यहां
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1197270

UP Budget 2022: मुफ्त राशन, सिलेंडर, किसानों को लेकर यूपी सरकार के बजट में क्या है खास, जानिए यहां

UP Free Ration: हुकूमत ने ने मुफ्त राशन योजना को जारी रखने की घोषणा करते हुए उज्ज्वला योजना के तहत साल में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर देने की ऐलान किया है. 

UP Budget 2022: मुफ्त राशन, सिलेंडर, किसानों को लेकर यूपी सरकार के बजट में क्या है खास, जानिए यहां

UP Budget 2022: योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश कर दिया है.  6 लाख करोड़ रुपए से अधिक के बजट में कई चुनावी वादों को पूरा किया गया है. इस दौरान हुकूमत ने मुफ्त राशन योजना और 2 मुफ्त गैस सिलेंडर को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है.

दरअसल, हुकूमत ने ने मुफ्त राशन योजना को जारी रखने की घोषणा करते हुए उज्ज्वला योजना के तहत साल में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर देने की ऐलान किया है. बजट में कहा गया है कि अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 02 निशुल्क एलपीजी सिलेंडर रीफिल वितरण के लिए 6571 करोड़ 13 लाख रुपए की व्यवस्था का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न, साबुत चना, रीफाइंड सोयाबीन ऑइल और नमक की तकसीम की जाएगी.

बीजेपी ने यूपी चुनाव के दौरान वादा किया था कि हुकूमत बनने पर किसानों को बिजली बिल में छूट दी जाएगी. अब आज पेश हुए बजट के दौरान हुकूतम ने ऐलान किया है कि किसानों को सिंचाई के लिए बिजली बिल में 50 फीसदी छूट का ऐलान किया गया है. इसके अलावा ये भी ऐलान किया गया है कि  वित्त वर्ष 2022-23 में 15 हजार ट्यूबवेल की स्थापनी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कैसे बचाई जाए देश की इबादतगाहें? मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने बनाया प्लान

ये भी पढ़ें: योगी सरकार के बजट में महिलाओं पर खास ध्यान, विकास कौशल के लिए दिए 20 करोड़

Zee Salaam Live TV:

Trending news