सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर के अधिकारी, OSD समेत कई लोग कोरोना के शिकार हो चुके है. इसके बाद से CM योगी आदित्यनाथ ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं.'
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021
एक अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने कहा,' प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें.'
प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021
ये भी पढ़ें: SP अध्यक्ष Akhilesh Yadav हुए कोरोना वायरस के शिकार, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर के अधिकारी, OSD समेत कई लोग कोरोना के शिकार हो चुके है. इसके बाद से CM योगी आदित्यनाथ ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था. सीएम ने मंगलवार देर शाम कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. इससे पहले 5 अप्रैल सीएम ने कोरोना वैक्सीन की पहली खूराक ली थी.
ये भी पढ़ें: UP में कोरोना का तांडव जारी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने धार्मिक नेताओं से की ये अपील
Zee Salam Live TV: