अशोक गहलोत पर उपराष्ट्रपति ने साधा निशाना; कहा-राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए..
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1893567

अशोक गहलोत पर उपराष्ट्रपति ने साधा निशाना; कहा-राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए..

New Delhi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज यानी 29 सितंबर को बिहार का दौरा किया. जहां उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स, फैक्लटी मेंबर्स और कर्मचारियों के साथ बातचीत की. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

अशोक गहलोत पर उपराष्ट्रपति ने साधा निशाना; कहा-राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए..

New Delhi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज यानी 29 सितंबर को बिहार का दौरा किया. जहां उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स, फैक्लटी मेंबर्स और कर्मचारियों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए राजस्थान के सीएम अशोक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कुछ लोग संवैधानिक इदारों पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं. ऐसा करना अच्छी बात नहीं हैं."

उन्होंने कहा, "यह चिंतन, मंथन और चिंता का विषय है कि कुछ लोग संवैधानिक इदारों पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं. राजनीतिक चश्मा पहन कर, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, यह रवैया हमारी सांस्कृतिक धरोहर के उल्टा है."

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, "जो शख्स जितने बड़े पद पर है, उसका रवैया भी उतना ही मर्यादित होना चाहिए. राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कोई भी टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है. जब संवैधानिक इदारों की बात आती है, तो मैं सभी से जिम्मेदार होने का अपील करता हूं. हमें सिर्फ राजनीतिक फायदा हासिल करने के लिए संवैधानिक पदाधिकारियों को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. इसे एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता."

दरअसल, राजस्थान में चुनाव होने वाला है. इस चुनावी महौल में उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था, "इस साल पीएम 9 बार राजस्थान आए. हमने उनका स्वागत किया. उपराष्ट्रपति भी अप-डाउन कर रहे हैं, चाहे राज्यपाल हो या उपराष्ट्रपति हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन वह उपराष्ट्रपति बार-बार यहां आ रहे हैं. इसका कोई मतलब नहीं है."

सीएम गहलोत ने कहा, "राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं. आप बार-बार यहां आ रहे हैं. लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे?  कोई भी हो, संवैधानिक इदारों का सम्मान होना चाहिए. मैं ऐसे मामलों में राजनीतिक भेदभाव नहीं करता, लेकिन अब उपराष्ट्रपति बार-बार आ रहे हैं. उन्होंने इस महीने में 5 बार राजस्थान का दौरा किया.''

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें. 

Zee Salaam

 

Trending news