धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह स्विमिंग पूल में नहाते हुए नजर आ रहे थे. इसके जवाब में हरिंदर उभी नाम के एक फैन ने देशी स्वीमिंग पूल बना दिया.
Trending Photos
नई दिल्लीः गर्मी से निजात पाने के लिए लोग क्या नहीं करते हैं ? पैसे वाले लोग गर्मी से राहत पाने के लिए स्वीमिंग पुल में भी नहाते हैं, लेकिन जिनकी पहुंच स्वीमिंग पुल, नदी और तालाब तक न हो, वह क्या करेंगे. अभी हाल ही में बॉलीवुड के गुज़रे ज़माने के अदाकार धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह स्विमिंग पूल में नहाते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो पर उनके फैंस की तरफ से ढ़ेर सारे कमेंट्स आए हैं. 85 साल में भी धर्मेंद के इस तरह से एक्टिव रहने पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं हरिंदर उभी नाम के एक फैन ने उनके वीडियो का बहुत ही मजेदार तरीके से जवाब दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रैक्टर पर बने स्विमिंग पूल में नहा रहे हैं. हरिंदर के इस वीडियो को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Dharam Ji Ajj Kal Pinda Vich ehe Desi swimming pool v bohat dekhan nu milde ne. @aapkadharam pic.twitter.com/5qqtQe2I8q
— Harinder Ubhi (@ubhi_harinder) June 7, 2021
Friends, with his blessings and your good wishes ...I have started water aerobics along with Yoga and light exercise . Health is his great blessing to keep going. Be happy healthy and strong pic.twitter.com/XtjiOXW5AK
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 7, 2021
धर्मेंद्र ने कहा, सेहत बड़ी नेमत
दरअसल, धर्मेंद्र ने स्विमिंग पूल वाला अपना वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह वाटर एरोबिक्स करते नजर आ रहे थे. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा था, ’’दोस्तों ईश्वर के आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं के साथ मैंने वाटर एरोबिक्स, योगा और हल्के एक्सरसाइज शुरू कर दिए हैं. सेहत बड़ी नेमत है. सेहतमंद रहें, मजबूत और खुश रहें. धर्मेंद्र के इस वीडियो को उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.
धर्मेंद्र के जवाब में देशी स्वीमिंग पूल
धर्मेंद्र के वीडियो के बाद उनके ही एक फैन ने एक वीडियो शेयर किया साथ में धर्मेंद्र का भी वीडियो लगाया. इस वीडियो में एक ट्रैक्टर गांव से गुजर रहा है. इसमें लगी ट्रॉली में पानी भरा हुआ है जो मिनी स्विमिंग पूल बना हुआ है. दो युवक इसमें मस्ती में नहा रहे हैं. बैकग्राउंड में पंजाबी म्यूजिक भी बज रहा है. इसके कैप्शन में हरिंदर ने लिखा है कि धरम जी! गांव में आजकल ऐसे देसी स्विमिंग पूल भी खूब देखने को मिलते हैं. लोग इस वीडियो को भी खूब पसंद कर रहे हैं.
Zee Salaam Live Tv