Ind vs Bng: विराट कोहली के बचपन के कोच का बयान, दी जरूरी सलाह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1501005

Ind vs Bng: विराट कोहली के बचपन के कोच का बयान, दी जरूरी सलाह

Ind vs Bng Match: भारत और बांग्लादेश मैच के बीच विराट कोहली के पूर्व कोच का बयान आया है. उन्होंने बताया है कि विराट कोहली पहले कैसा करते थे और उन्हें अब कैसा करना चाहिए.

Ind vs Bng: विराट कोहली के बचपन के कोच का बयान, दी जरूरी सलाह

Ind vs Bng Test Match 2022: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वह लगातार खराब परफॉर्म करते आ रहे हैं. अब उनको लेकर विराट कोहली के बचपन के कोच का बयान सामने आया है. उन्होंने विराट कोहली को दी गई उस सलाह का जिक्र किया है जो उन्होंने बचपन में दिया था. राजकुमार शर्मा ने कहा है कि उनके शुभचिंतक और उनके आसपास के लोग उन्हें क्या कहते हैं, इस पर ध्यान देना जरूरी है. विराट ने 2008 में दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई में डेब्यू किया था.

क्या बोले राजकुमार शर्मा

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 इनिंग्स में मात्र 44 रन बनाए हैं. एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा- कोहली अपने शुरुआती दिनों में पुराने कोचों और खिलाड़ियों की सुनते थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि हर एक सुझाव को मानना मुमकिन नहीं है और उन्हें केवल उस पर ध्यान देना चाहिए जो उनके खेल के अनुकूल हो.

यह भी पढ़ें: Haris Rauf Wife: क्या आपने देखी है हारिस रऊफ की पत्नी की ड्रेस? जानिए कीमत और डिजाइनर

“जब विराट कोहली भारतीय टीम में नए थे, तो वह आते थे और मुझे बताते थे कि कुछ पूर्व खिलाड़ी और कोच उनसे क्या कहा. मैंने उसे समझाया कि वे उसके शुभचिंतक हैं जो उसे अच्छा करते देखना चाहते हैं.' हालांकि, मैंने उनसे कहा कि आपको उनकी राय का सम्मान करना चाहिए, लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह जरूरी नहीं है कि वे जो कुछ भी कहें वह आपके खेल के अनुकूल हो.

दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होते हैं शुमार

विराट कोहली भारत के टॉप बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा 72 शतक बनाए हैं. लेकिन काफी वक्त से विराट कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. ऐसें में उनके पुराने कोच का बयान काफी अहमियत रखता है. अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. पहला टी20 मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा.

Trending news