Waseem Rizvi का नया बखेड़ा, उलेमा ने की सख़्त कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam911493

Waseem Rizvi का नया बखेड़ा, उलेमा ने की सख़्त कार्रवाई की मांग

मौलवियों ने मांग की कि रिज़वी के ज़रिए 26 आयतों को हटाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कुरान संस्करण को बिना किसी देरी के प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाए

फाइल फोटो

लखनऊ: लखनऊ में शिया मौलवियों ने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शिया वक्फ बोर्ड (Shia Wakf Board) के मेंबर वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के जनरल सेक्रेटी मौलाना कल्बे जवाद (Maulana Kalbe Jawad) की कयादम में एक वफ्द (प्रतिनिधिमंडल) ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर से मिलकर सोमवार रात FIR दर्ज कराने की मांग की.

मौलवियों ने मांग की कि रिज़वी के ज़रिए 26 आयतों को हटाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कुरान संस्करण को बिना किसी देरी के प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाए. हाल ही में, रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्ज़ी दाखिल कर कुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग की थी, जो उन्होंने दावा किया था, प्रकृति में हिंसक हैं.

यह भी पढ़ें: कुरान को पहली बार गोजरी भाषा में ट्रांस्लेट करने वाले मौलान फैज उल वहीद का इंतेकाल

मौलाना ने कहा, "संकलन अब दंगा और अराजकता पैदा करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. इसने सभी मुसलमानों को नाराज कर दिया है क्योंकि कुरान से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. इसे तुरंत सोशल मीडिया से हटा दिया जाना चाहिए और रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए."

इस बीच, मुजफ्फरनगर में जिले के तीन सामाजिक कारकुन ने जिला पुलिस से रिजवी के खिलाफ मुजरिमाना कार्रवाई शुरू करने को कहा है, जो एक "दोहराने वाला मुजरिम" है. शिकायत में इल्जाम लगाया गया है कि "पाक कुरान को नापाक करने" की कोशिश कर रहे रिजवी के ज़रिए भड़काऊ पोस्ट का उद्देश्य "दंगा भड़काना और भारत और अन्य देशों के बीच गलतफहमी पैदा करना" है.

बता दें कि रिजवी रिजवी ने इन 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक अर्जी पिछले दिनों सुप्रीम में दाखिल की थी. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था और रिजवी पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.

(इनपुट: आईएएनएस)

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news