Kerala: वायनाड से कौन लड़ेगा चुनाव, कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2474145

Kerala: वायनाड से कौन लड़ेगा चुनाव, कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

Wayanad Lok Sabha Candidate: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर दो बार 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस लोकसभा चुनाव में वह वायनाड के साथ रायबरेली लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी.

Kerala: वायनाड से कौन लड़ेगा चुनाव, कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

Wayanad Lok Sabha Candidate: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, पार्टी की तरफ से केरल की पलक्कड़ और चेलक्करा विधानसभा सीटों पर भी उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया गया है. 

कांग्रेस ने किसको बनाया अपना उम्मीदवार
कांग्रेस ने पलक्कड़ से राहुल मम्कुटथिल और राम्या हरिदास को कैंडिडेट बनाया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने मंगलवार को वायनाड लोकसभा सीट पर उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, वायनाड लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. 

राहुल गांधी ने वायनाड से क्यों दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड से दोबारा जीते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाद में इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उन्होंने वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी. उन्होंने दोनों में से रायबरेली सीट को ही अपने पास रखने का फैसला किया था.

कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर दो बार 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस लोकसभा चुनाव में वह वायनाड के साथ रायबरेली लोकसभा सीट पर विजयी रहे. इसके बाद उन्हें नियमों के मुताबिक, एक सीट से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के लिए उन्होंने वायनाड का चयन किया और रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया. रायबरेली उनकी मां सोनिया गांधी की परंपरागत सीट है. राहुल गांधी के इस्तीफे के कारण वायनाड में उपचुनाव की जरूरत पड़ी.

Trending news