दिल्ली यूपी समेत उत्तर भारत में अभी और बढ़ेगी सर्दी, जानें अपने शहर का हाल
Advertisement

दिल्ली यूपी समेत उत्तर भारत में अभी और बढ़ेगी सर्दी, जानें अपने शहर का हाल

उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार को भी कोहरा छाया रहा, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में दिन के शुरुआती घंटों में दृश्यता कम हो गई.

अलामती तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत अभी कड़ाके की ठंड की जद में है. यहां के लोगों को अभी और दो दिनों तक सर्दी के साथ कोहरे की मार झेलनी पड़ सकती है.

भारत मौसम विभाग (IMD) के बयान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर रात और सुबह के वक्त घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. बताया जाता है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में रात/सुबह के घंटों में घना कोहरा छा सकता है. बयान में कहा गया है कि अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में ऐसी ही हालत रहने का अनुमान है. 

उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार को भी कोहरा छाया रहा, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में दिन के शुरुआती घंटों में दृश्यता कम हो गई.

लखनऊ और इसके आस पास के इलाकों में कोहरा छाया रहा, जबकि मध्य प्रदेश में शीत लहर की वजह से भोपाल में घना कोहरा छाया रहा.

आईएमडी के मुताबिक 16 जनवरी को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के समुंद्री इलाकों के पास बिजली गिर सकती है और बूंदा बांदी हो सकती है.

Video:

Trending news