पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर लगे इल्जाम को बीजेपी की साजिश बताई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1975051

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर लगे इल्जाम को बीजेपी की साजिश बताई

Cash For Query: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के मामले पर अब प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बीजेपी पर साजिश का इल्जाम लगाया है और महुआ मोइत्रा का समर्थन किया है.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर लगे इल्जाम को बीजेपी की साजिश बताई

Cash For Query: पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी ने गुरुवार को पार्टी की मेगा बैठक में महुआ मोइत्रा का समर्थन किया है. पार्टी की मेगा बैठक नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के मामले पर खुलकर बात की है और बीजेपी पर साजिश रचने का इल्जाम लगाया है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता बनर्जा ने कहा है कि- "बीजेपी महुआ मोइत्रा को लोकसभा से हटाने की कोशिश कर रही है. इससे बीजेपी को चुनाव से पहले पॅापुलर होने में मदद मिलेगी. वह जो संसद के बोलती थी, अब बाहर बोलेगी."

बीजेपी के नेता निशिकांत दुबे ने सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था. इसके लिए महुआ ने लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत की थी और बाद में ये मामला एथिक्स कमेटी को सौंपा गया था. वही बीते दिनो में एथिक्स कमेटी ने जांच कर रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा को पद से निष्कासित करने की सिफारिश की थी.   

संसद का नया नियम
सांसद महुआ मोइत्रा के विवाद के बाद संसद ने नया नियम बनाया हैं, जिसके मुताबिक सांसद अब अपना लॅाग इन-पासवर्ड और ओटीपी शेयर नहीं कर सकते हैं. 

Trending news