WI vs IND Dream11 Prediction: पहले टी20 में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement

WI vs IND Dream11 Prediction: पहले टी20 में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

WI vs IND Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच आज पहला टी20 मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में हम आपको वेस्टइंडीज बनाम इंडिया ड्रीम11 (WI vs IND Dream11 Team) टीम पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग11 की जानकारी देने वाले हैं.

WI vs IND Dream11 Prediction: पहले टी20 में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

WI vs IND Dream11 Prediction: आज वेस्टइंडी और भारत के बीच पहला टी20 मुकाबला होने जा रहा है. ये मैच बराइन लारा स्टेडिम में होगा. दोनों टीम ही इस फॉर्मेट में काफी अच्छी रही हैं. बता दें इससे पहले भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज हो चुकी है. दोनों ही सीरीज भारत ने अपने नाम की थी. अब टी20 सीरीज होने है. दोनों टीमों ने पिछले पांच टी20 मैचों में से तीन मैच जीते हैं. ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है. आज हम आपको वेस्टइंडीज बनाम भारत ड्रीम 11 टीम (WI vs IND Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

वेस्टइंडीज बनाम इंडिया ड्रीम11 प्रिडिक्शन (WI vs IND Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- ईशान किशन (Ishan Kishan), निकोलस पूरण (Nocholas Pooran)
बैटर- शुभमन गिल (Shubhman Gill), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), शिमरोन हेटमयेर (Shimron Hetmyer), तिलक वर्मा (Tilak Varma)
ऑलराउंडर- कायले मेयर्स (Kayle Mayers), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)
बॉलर- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), केएल यादव (KL Yadav), अर्शदीप (Arshdeep Singh)

वेस्टइंडीज बनाम इंडिया पिच रिपोर्ट (WI vs IND Pitch Report)

आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच बराइन लारा स्टेडिम में हो रहा है. यहां की पिच को लेकर कहा जाता है कि ये पिच बैटर्स को काफी लाभ पहुंचाती है. यहां बॉल अच्छा स्विम होती है, ऐसे में बैटर्स को काफी सतर्क होकर खेलना होगा. जो टीम पहले टॉस जीतेगी वह बॉलिंग करने का फैसला कर सकती है. टी20 फॉर्मेट में यहां एवरेज इनिंग स्कोर 137 है.

वेस्टइंडी संभावित प्लेइंग 11 (West Indies Playing 11)

ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड, शाई होप (सी), जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, अल्ज़ारी जोसेफ, ए अथानाज़, ओशाने थॉमस

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11 (India Playing 11)

शुभमन गिल, एसए यादव, एचएच पंड्या (सी), यशस्वी जयसवाल, एसवी सैमसन, आरए जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर),  मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, केएल यादव, उमरान मलिक

Trending news