कोरोना इंफेक्शन के मामले में भारत 33,448,163 मामलों के साथ दूसरे मकाम पर है.
Trending Photos
वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 22.84 करोड़ हो गए है. इस महामारी से अब तक कुल 46.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 5.90 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.
सोमवार की सुबह अपने ताज़ा अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि मौजूद आलमी मामले, मरने वालों और टीकाकरण की तादाद तरतीबवार: 228,497,223, 4,691,285 और 5,905,689,911 हो गई है.
ये भी पढ़ें: बोल्ट की खतरनाक गेंद, सुरेश रैना का विकेट भी गया और बल्ला भी टूटा, देखिए VIDEO
सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों तरतीबवार: 42,087,282 और 673,763 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना इंफेक्शन के मामले में भारत 33,448,163 मामलों के साथ दूसरे मकाम पर है.
सीएसएसई के आंकड़े के मुताबिक 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले दूसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,239,783), यूके (7,464,791), रूस (7,170,069), फ्रांस (7,043,875), तुर्की (6,847,229), ईरान (5,424,835), अर्जेंटीना (5,239,232), कोलंबिया (4,941,064), स्पेन (4,929,546), इटली (4,636,111), इंडोनेशिया (4,190,763), जर्मनी (4,149,832) और मैक्सिको (3,564,694) हैं.
ये भी पढ़ें: काम की खबर: अब जेब में रखकर नहीं घूमना होगा DL और RC, केंद्र सरकार ने खत्म की बाध्यता
जिन मुल्कों ने 100,000 मंौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (590,752), भारत (444,838), मैक्सिको (271,303), पेरू (199,069), रूस (194,671), इंडोनेशिया (140,468), यूके (135,539), इटली (130,310), कोलंबिया (125,895), ईरान (117,182), फ्रांस (116,696) और अर्जेंटीना (114,428) शामिल हैं.