मक्का की ग्रैंड मस्जिद में लगा दुनिया का सबसे बड़ा कूलिंग स्टेशन, जानिए इसके फायदे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam899475

मक्का की ग्रैंड मस्जिद में लगा दुनिया का सबसे बड़ा कूलिंग स्टेशन, जानिए इसके फायदे

सऊदी गजट की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद में अच्छी तरह से ताजी हवा छोड़ने से पहले छानने का अमल दिन में नौ बार किया जाता है.

मक्का की ग्रैंड मस्जिद में लगा दुनिया का सबसे बड़ा कूलिंग स्टेशन, जानिए इसके फायदे

मक्का: नए तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए मक्का के ज़ायरीन को को बैहतरी खिदमात फराहम करने के सऊदी अरब ने दुनिया का सबसे बड़ा कूलिंग प्लांट मक्का मस्जिद में स्थापित किया है, ताकि इबादत करने वाले अल-हरम के अंदर शांत और ताजा माहौल में अपनी अपनी इबादत कर सके.

सऊदी गजट की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद में अच्छी तरह से ताजी हवा छोड़ने से पहले छानने का अमल दिन में नौ बार किया जाता है. इसमें जदीद तकनीक का इस्तेमाल करके ग्रैंड मस्जिद के अंदर ताजी हवा यकीनी बनाई जाती है. 

ये भी पढ़ें: इज़राइली हमले में मरने वाले फ़िलिस्तीनियों की तादाद बढ़कर 43 हुई, 300 से ज़्यादा ज़ख्मी

प्रेसीडेंसी के को चलाने वाले और रखरखाव प्रशासन के डायरेक्टर, मोहसिन अल-सलामी ने बताया कि ग्रैंड मस्जिद के अंदर दो कूलिंग स्टेशन हैं जो दुनिया में अपनी तरह के सबसे बड़े हैं. अजयद स्टेशन, जो 35,300 रेफ्रिजरेटर टन की पैदावार करता है और नया मरकज़ी स्टेशन 120,000 रेफ्रिजरेटर टन की पैदावार करता है.

ये भी पढ़ें: आज़म खान की हालत की इंतिहाई संगीन, अगले 72 घंटे बेहद अहम

अल-सलामी ने बताया कि प्रेसीडेंसी खराबी के मामले में भी तयशुदा तापमान को बनाए रखने के लिए खाल कूलिंग के अलावा बैकअप कूलिंग स्टेशन भी मुहैया कराती है और ग्रैंड मस्जिद के अंदर हवा की सफाई को यकीनी बनाती है, जिससे एयर कूलिंग सिस्टम का रखरखाव होता है. इसमें इंजीनियरों और तकनीशियनों की जानिब से अहम योगदान दिया जाता है.
(इनपुट- आईएएनएस)

Zee Salam Live TV:

Trending news