क्या आपने देखी है पाकिस्तानी दीपिका पादुकोण? लोगों ने मजाक उड़ाते हुए वीडियो किया वायरल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1540102

क्या आपने देखी है पाकिस्तानी दीपिका पादुकोण? लोगों ने मजाक उड़ाते हुए वीडियो किया वायरल

Deepika Padukone: पाकिस्तान का एक डांस वीडियो वायरल होने लगा है. हालांकि कुछ लोग इसको दीपिका पादुकोण की हमशक्ल भी कह रहे हैं. देखिए

क्या आपने देखी है पाकिस्तानी दीपिका पादुकोण? लोगों ने मजाक उड़ाते हुए वीडियो किया वायरल

Pakistani Deepika Padukone: सोशल मीडिया पर कई बार सुपर स्टार्स के हमशक्ल की तस्वीरें/वीडियो वायरल होते देखे होंगे. आज हम आपको दीपिका पादुकोण की हमशक्ल का डांस वीडियो दिखाने जा रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के ट्विटर टाइमलाइन पर एक शादी समारोह में किए गए डांस का वीडियो शेयर करने वाले लोगों ने इसे पाकिस्तानी दीपिका पादुकोण करार दिया है. हालांकि डांस कर रही लड़की में दीपिका पादुकोण जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही है. सिर्फ वो दीपिका के गाने पर डांस कर रही हैं. 

वीडियो शेयर करने वालों ने डांसिंग गर्ल को 'खूबसूरत, टैलेंटेड और कॉन्फिडेंट' बताया और दूसरों से उसकी तारीफ करने को कहा. कई यूजर्स ने वीडियो फुटेज पर सुझाव देते हुए टिप्पणी की कि "इस लड़की से सावधान रहें, यह बहुत कमजोर है." महिलाओं ने ट्वीट कर लहंगे को टॉपिक बना दिया और लिखा कि 'इतने लंबे और भारी लहंगे को बनाने वाले ने लड़की पर जुल्म किया है.'

कई कमेंट करने वालों ने डांसिंग गर्ल की सेहत और स्किल के रंग को लेकर उन पर तंजिया कमेंट्स भी किए. इसके जवाब में फरवा नाम की यूजर ने लिखा, 'लोग उसे उसकी शारीरिक बनावट और रंग-रूप की वजह से ट्रोल क्यों कर रहे हैं? यह बहुत गलत मानसिकता है.' वहीं एक लिजा नाम की यूजर ने उनके इस डांस को 'कातिलाना मूव्स' करार दिया. 

"मैंने कॉल नहीं किया..." शाहरुख खान की कॉल वाले मामले पर घरे असम के मुख्यमंत्री

अक़सी तारिक़ ने शिकायत करते हुए कहा कि 'अब हमारे पास सिर्फ़ एक ही चीज़ बची है कि हम शादियों में इस तरह के डांस को वायरल करें और इसे सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी राष्ट्रीय पहचान बनाएं.' अपने अलग-अलग बयानों या अंदाज से चर्चा में रहने वाली मॉर्निंग शो की होस्ट निदा यासिर का जब जिक्र किया गया तो मुहम्मद अहमद मून ने लिखा, 'यह जल्द ही निदा यासिर के शो में नजर आएंगी.'

फसीहुद्दीन ने वीडियो के अंदाज पर कमेंट करते हुए कहा कि 'अब हर कोई जानता है कि बिना मेहनत किए रातों-रात मशहूर कैसे हो जाता है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news