IAS टॉपर टीना डाबी ने बताई सच्चे प्यार की परिभाषा, इनकार नहीं कर पाएंगे आप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1005716

IAS टॉपर टीना डाबी ने बताई सच्चे प्यार की परिभाषा, इनकार नहीं कर पाएंगे आप

देश के सबसे मुश्किल इम्तिहानात में से एक IAS में टॉप करने के बाद से सुर्खियों में बनी रहने वाली टीना डाबी (Tina Dabi) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के यूं तो कई मायने निकाले जा रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश के सबसे मुश्किल इम्तिहानात में से एक IAS में टॉप करने के बाद से सुर्खियों में बनी रहने वाली टीना डाबी (Tina Dabi) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के यूं तो कई मायने निकाले जा रहे हैं. उन्होंने यह पोस्ट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Tina Dabi Instagram) स्टोरी पर एक पोस्ट डाला. 

टीना डाबी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि जो हमें प्यार के बारे में बहुत कुछ बयां करती है. पोस्ट में लिखा है दुनिया में कहीं भी महफूज प्यार नहीं है, सच्चे प्यार का मतलब यह है कि आप किसी को खुद को हर्ट करने की ताकत देते हो. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब टीना डाबी प्यार और रिश्तों को लेकर अपनी राय का इजहार कर रही हों. इससे पहले भी वो अपना तलाक के वक्त सुर्खियों में रही हैं. 

fallback

इससे पहले टीना ने रिश्तों को लेकर एक पोस्ट तब किया था जब उन्होंने अपने पति अतहर आमिर (Athar Amir) से तलाक लेने के लिए अर्जी लगाई थी. तलाक की अर्जी के बाद टीना डाबी ने अपने ज़रिए पढ़ी गई कुछ किताबों के ख्याल एक पन्ने पर लिखते हुए कहा था एक किताब के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा था कि अगर कोई आदमी अपने हालात पर जीत या क़ाबू नहीं पाता तो वो उन हालात के ज़रिए क़ाबू/वश में कर लिया जाता है.

fallback

बता दें कि टीना डाबी ने साल 2015 में टॉप किया था. जिसके क्रेडिटन उन्होंने अपनी माता जी को दिया था. साथ ही उन्होंने उसी साल के टॉपर्स में रहे अतहर आमिर (Athar Amir) से शादी की थी. उनकी शादी ने काफी सुर्खियां बंटोरी थीं लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले ही उन दोनों के तलाक को अदालत से मंजूरी मिल गई है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news