धरती पर छुपा हुआ स्वर्ग है तवांग, PHOTOS देखकर कह उठेंगे- "वाह क्या नजारे हैं"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1483579

धरती पर छुपा हुआ स्वर्ग है तवांग, PHOTOS देखकर कह उठेंगे- "वाह क्या नजारे हैं"

Tawang Tourist Place: अरुणाचल प्रदेश का तवांग इन दिनों भारत-चीन फौजियों के बीच हुई झड़प की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. लेकिन इस खबर में हम आपको इस जगह की खूबसूरती से रूबरू कराने जा रहे हैं. 

धरती पर छुपा हुआ स्वर्ग है तवांग, PHOTOS देखकर कह उठेंगे- "वाह क्या नजारे हैं"

Tawang Photos: भारत और चीनी फौजियों के बीच तवांग में हुई झड़प एक में दोनों देशों के कई फौजी जख्मी हो गए हैं. यह खबर मीडिया में आने के बाद सियासत शुरू हो गई. अपोजिशन के नेता सरकार पर हमलावर हो गए. इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स भी तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं लेकिन हम इस सब से अलग आपको धरती पर छुपे इस स्वर्ग के बारे में बताने जा रहे हैं. कि यहां का जीवन कैसा है और यह इलाका दिखने में कैसा है. 

fallback

तवांग का अहम काम-धंधा खेती और जानवरों का पालन-पोषण है, यह कुदरती तौर पर बहुत ख़ूबसूरत है. इसको दुनिया का छुपा हुआ स्वर्ग भी कहा जाता है. इस जगह पर टूरिस्ट ख़ूबसूरत चोटियाँ, छोटे-छोटे गाँव, शानदार गोनपा, शांत झील और इसके अलावा बहुत कुछ देख सकते हैं.

fallback

यहां पर मोनपा जाति के आदिवासी रहते हैं. यह जाति मंगोलों से जुड़ी हुई है. ज्यादातर लोग यहां पत्थर और बांस के बने घरों में रहते हैं. एक जानकारी के मुताबिक तवांग का नामकरण 17वीं शताब्दी में मिराक लामा ने किया था. 

fallback

कुदरती तौर पर बेहद खूबसूरत होने के अलावा यह मज़हबी तौर पर भी काफी अहमियत रखता है. टूरिस्ट यहां पर अनेक बौद्ध मठ भी देख सकते हैं. यह मठ बहुत प्रसिद्ध हैं. यहां पर एशिया का सबसे बड़ा मठ तवांग मठ भी है. अपने बौद्ध मठों के लिए यह पूरी दुनिया में पहचाना जाता है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news