Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1662022

पाकिस्तान में भारतीय TV चैनल चलाने पर एक्शन, पेमरा कई दफ्तरों को जारी किया नोटिस

Pakistan News: पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक ने बड़ा एक्शन लेते हुए गैर कानूनी तौर पर भारतीय चैनल चलाने पर सख्त एक्शन लिया है. बताया जा रहा है कि कई केबल ऑपरेटर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. 

पाकिस्तान में भारतीय TV चैनल चलाने पर एक्शन, पेमरा कई दफ्तरों को जारी किया नोटिस

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक ने गैर कानूनी तौर पर भारतीय चैनलों को प्रसारित करने वाले केबल टीवी ऑपरेटरों के खिलाफ देशभर मुहिम बड़ी छोड़ दी है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने भी केबल टीवी ऑपरेटरों को वॉर्निंग दी है कि वे अवैध घोषित या प्रतिबंधित भारतीय कंटेंट का प्रसारण तुरंत बंद करें.

पैमरा ने कहा कि केबल टीवी नेटवर्क पर वितरण के लिए पेमरा लाइसेंस होल्डर के अलावा किसी अन्य चैनल को इजाज़त नहीं दी जाएगी. नियमों की अन देखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पेमरा ने गुरुवार को कहा कि उसके इलाकाई दफ्तरों ने अवैध भारतीय चैनलों को चलाने वाले केबल ऑपरेटरों के ज़रिए उल्लंघन की खबरों पर मुहिम चलाई.

पैमरा के कराची में मौजूद दफ्तर ने अलग-अलग इलाकों में औचक निरीक्षण किया और डिजिटल केबल नेटवर्क, होम मीडिया कम्युनिकेशंस (प्राइवेट) लिमिटेड, शाहजेब केबल नेटवर्क और स्काई केबल विजन जैसे केबल ऑपरेटरों पर छापा मारा. हैदराबाद दफ्तर ने 23 केबल ऑपरेटरों पर छापा मारा और आठ नेटवर्क जब्त किए जो भारतीय सामग्री प्रसारित कर रहे थे.

Add Zee News as a Preferred Source

सुक्कुर में, एक छापेमारी की गई, जिसमें मीडिया प्लस लरकाना और यूनिवर्सल सीटीवी नेटवर्क लरकाना को भी यही काम करते पाए गए. डॉन के मुताबिक मुल्तान के दफ्तर ने बहावलनगर शहर और केबल ऑपरेटरों, अर्थात सिटी डिजिटल केबल नेटवर्क, स्टेट केबल नेटवर्क, नसीब और जमील केबल नेटवर्क, वर्ल्ड ब्राइट केबल नेटवर्क, स्टार इंफॉर्मेशन कंपनी और ग्लोबल सिग्नल केबल नेटवर्क पर छापे मारे, जो कानून के मुताबिक नहीं चल रहे थे. 

छापे के दौरान, पेमरा की टीमों ने अवैध उपकरण जब्त किए और उल्लंघन करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए. पाक मीडिया के मुताबिक कुछ भारतीय चैनल पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट और पेमरा के ज़रिए बैन किए हुए हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV

About the Author

TAGS

Trending news