Viral Video: अल्जीरिया की राजधानी में स्थित जामा मस्जिद से बच्चों के एक ग्रुप के नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्चा इमामत करता नज़र आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो ख़ूब पसंद किया जा रहा है.
Trending Photos
Algeria Jama Masjid Namaz Video: नमाज़ इस्लाम का अहम स्तंभ है और इसके अल्लाह और बंदे के बीच मज़बूत ताल्लुक़ पैदा होता है. नमाज़ की अनगिनत फज़ीलतें हैं, इसलिए हर मां-बाप के लिए ज़रूरी है कि वो बचपन से ही अपने बच्चों को नमाज़ की आदत डालें, जिससे उनके दिल में नमाज़ के लिए लगाव पैदा हो और वो नमाज़ की अहमियत को समझें और बड़े होकर पक्के नमाज़ी बनें. जब वो बचपन से ही नमाज़ के आदी हो जाएंगे तो बड़े होकर उनको नमाज़ के लिए टूकना नहीं पड़ेगा. आपने बड़ों को इमामत करते हुए देखा है, लेकिन इस वायरल वीडियो में एक मासूम बच्चा इमामत करता नज़र आ रहा है.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक मासूम बच्चे का ऐसा ही दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों का एक समूह एक मस्जिद में नमाज़ अदा करता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अल्जीरिया की राजधानी में स्थित जामा मस्जिद अमीर अब्दुलक़ादिर अल्जज़ायर में छोटे बच्चे जोश के साथ नमाज़ अदा कर रहे हैं, जबकि उनमें से एक बच्चा उनकी इमामत कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को यूज़र्स की एक बड़ी तादाद काफ़ी पसंद कर रही है. यूज़र्स कमेंट बॉक्स में बच्चे को बुरी नज़र से बचने की बात कह रहे हैं.
Children practicing Salah at the Amir Abd al-Qadir al-Jazairi Mosque in Constantine, Algeria. pic.twitter.com/fxegeLGmGP
(@Al__Quraan) April 1, 2023
एक ग़ैर मुस्लिम यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि मैं अरबी नहीं समझता हूं और ये आयात भी मेरी समझ में नहीं आ रही हैं लेकिन फिर भी मुझे अंग्रेज़ी में क़ुरान करीम की तिलावत करना पसंद है. वहीं दूसरे यूज़र्स भी इस वीडियो को काफ़ी लाइक कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में यूज़र हार्ट इमोजी के ज़रिए बच्चों को बुरी नज़र से बचने की बात कह रहे हैं. बता दें कि अल्जीयर्स में स्थित जामा मस्जिद अमीर अब्दुल क़ादिर अल्जीयर्स अफ़्रीक़ा की सबसे बड़ी मस्जिद है और इसमें एक समय में एक लाख 20 हज़ार लोग नमाज़ अदा कर सकते हैं.
Watch Live TV