बांग्लादेश ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज इंडेक्स में पाकिस्तान को काफी पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान में प्रति 1,000 नवजात बच्चों में 40 शिशुओं की मौत उसके पैदा होने के 28 दिनों के अंदर हो जाती है.
Trending Photos
ढाकाः साल 1971 में पाकिस्तान से पैदा हुआ एक राष्ट्र बांग्लादेश सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है. यूनिर्वसल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) एक वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकता है और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के प्रमुख लक्ष्यों में से एक है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिफ़ा तामीर-ए-मिल्लत विश्वविद्यालय, इस्लामाबाद के प्रोफेसर ज़फ़र मिर्ज़ा और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज पर डब्ल्यूएचओ के सलाहकार ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
पाक में 1,000 में 40 नवजात शिशुओं की मौत
नवजात मृत्यु दर (एनएमआर) के मामले में पाकिस्तान दुनिया में दूसरे स्थान पर है, यानी प्रति 1,000 बच्चों में 40 नवजात शिशुओं की मौत उसके पैदा होने के 28 दिनों के अंदर हो जाती है. इस आंकड़े की तुलना बांग्लादेश से करें तो प्रति 1,000 बच्चों पर 30 की मौत हो जाती है. ये मौतें सभी 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु का 67 प्रतिशत है. वहीं, पाकिस्तान में, 15-49 वर्ष की उम्र की लगभग 42 प्रतिशत महिलाओं, यानी प्रजनन आयु की महिलाओं में आयरन की कमी है, जो इन माताओं से कम वजन वाले बच्चों के पैदा होने का एक प्रमुख कारण है और मातृ मृत्यु दर के लिए एक जोखिम वाला कारक है.
बांग्लादेश है पोलियो मुक्त देश
बांग्लादेश में, 6-59 महीने की आयु के बच्चों को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) के दौरान हर छह महीने में एक बार विटामिन ए कैप्सूल और साल में दो बार विटामिन ए अभियान मिलता है. जबकि, पाकिस्तान दुनिया के उन दो शेष देशों में से एक है, जहां उन्मूलन के प्रयासों पर अरबों डॉलर खर्च किए जाने के बावजूद पोलियोमाइलाइटिस (पोलियो) प्रचलित है. 2014 में लगभग एक दशक पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय प्रमाणन समिति द्वारा बांग्लादेश को पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया था. स्वास्थ्य सेवा के अन्य मामलों में बांग्लादेश काफी आगे है, वहीं पाकिस्तान अब वायरस से संक्रमित रोगियों की दुनिया की सबसे बड़ी आबादी का घर बन चुका है. इस मामले में वह चीन को भी पीछे छोड़ चुका है.
हेपेटाइटिस बी पर नियंत्रण हासिल करने वाला देश है बांग्लादेश
2019 में, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और थाईलैंड डब्लयूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में हेपेटाइटिस बी नियंत्रण हासिल करने वाले पहले देश बन गए हैं, जहां पांच साल के बच्चों में घातक बीमारी का प्रसार एक प्रतिशत से भी कम हो गया है. पिछले एक दशक में उल्लेखनीय प्रगति ने बांग्लादेश को एमडीजी-4 के लिए बच्चे के अस्तित्व के लिए ट्रैक पर रखा है और मातृ मृत्यु दर में 40 प्रतिशत की गिरावट हासिल की है.
Zee Salaam