बेटे की मौत के बाद Cristiano Ronaldo की नवजात और परिवार के साथ पहली तस्वीर वायरल, देखिए यहां
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1162145

बेटे की मौत के बाद Cristiano Ronaldo की नवजात और परिवार के साथ पहली तस्वीर वायरल, देखिए यहां

Cristiano Ronaldo with family: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो  की प्रेमिका जॉर्जीना रोड्रिगेज ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था लेकिन बदकिस्मती से उनके बेटे की मौत हो गई.

बेटे की मौत के बाद Cristiano Ronaldo की नवजात और परिवार के साथ पहली तस्वीर वायरल, देखिए यहां

Cristiano Ronaldo with newborn and family: मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी प्रेमिका जॉर्जीना रोड्रिगेज ने अपने नवजात बेटे की मौत के बाद प्रशंसकों से मिली शुभकामनाओं शुक्रिए का इज़हार किया है. रोनाल्डो और जॉर्जीना ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि वे अपनी नवजात बेटी के साथ घर लौट आए हैं.

स्टार फुटबॉलर ने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि "जियो (जॉर्जिया) और नवजात बेटी आखिरकार घर आ ही गई, आपका सहयोग बहुत जरूरी है.' रोनाल्डो ने ये भा कहा, " अब वक्त आ गया है कि हम इस नन्ही मेहमान के लिए शुक्रगुज़ार हों, जिसका हमने इस दुनिया में स्वागत किया है.'

गौरतलब है कि कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोना लूडो और उनकी प्रेमिका जॉर्जीना रोड्रिगेज ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया लेकिन बदकिस्मती से उनके बेटे की मौत हो गई.

जॉर्जीना के प्रेग्नेंसी की जानकारी पिछले साल अक्टूबर में हुई थी. कछ दिनों पहले ही रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जीना ने जुड़वां बच्चों (लड़का और लड़की) को जन्म दिया था.

ये भी पढ़ें: अंपायर पर आगबबूला होना ऋषभ पंत को पड़ा भारी, IPL ने उठाया ये सख्त कदम

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा के अफसोस के साथ बता रहे हैं कि हमारे बेटे की मौत हो गई है. ये किसी मां-बाप के लिए दुख की घड़ी है.'

Zee Salaam Live TV:

Trending news