Cyclone Sitrang: बांग्लादेश में साइक्लोन सितरंग से 24 लोगों की मौत की ख़बर सामने आई है. सितरंग ने भारत में भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग (IMD) ने असम, मेघालय, मिज़ोरम और त्रिपुरा में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
Trending Photos
Cyclone Sitrang: बांग्लादेश में साइक्लोन सितरंग से 24 लोगों की मौत की ख़बर सामने आई है. सितरंग ने भारत में भी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग (IMD) ने असम, मेघालय, मिज़ोरम और त्रिपुरा में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में बहुत ज़्यादा बारिश होने की संभावना जताई है. साइक्लोन सितरंग के चलते बांग्लादेश में सोमवार की रात घनी आबादी वाले इलाक़ों में भारी बारिश होने के कारण 24 लोग मौत की नींद सो गए. बरगुना, नरेल, सिराजगंज और भोल ज़िले में मौत का तांडव देखने को मिला. इस सिलसिले में अधिकारियों का कहना है मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि और इलाक़ों से भी हादसों की सूचना मिल रही है.
कई राज्यों में तेज़ हवाओं का क़हर
भारत में इस तूफान के असर से त्रिपुरा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मिज़ोरम, मणिपुर, और नागालैंड में 100 से 110 किलोमीटर फी घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और असम के कई ज़िलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को गुवाहाटी में बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. वहीं असम के नगांव में साइक्लोन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को शहर में बारिश के चलते कई घरों को भारी नुक़सान पहुंचा है.
क्या है सितरंग ?
दरअसल सितरंग एक चक्रवाती तूफान है. थाईलैंड ने बंगाल की खाड़ी पर बनने वाले इस संभावित चक्रवाती तूफान को ये नाम दिया है. ये चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. मौसम के जानकारों की मानें तो ये तेज़ स्पीड में लगातार आगे बढ़ रहा है और अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर इससे तबाही हो सकती है. इसके सबब तेज़ हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होने की संभावना है. IMD की चेतावनी के मुताबिक मौसम विभाग का यह अलर्ट ख़ासतौर पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए है.
इस तरह की ख़बरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विज़िट करें