आखिर क्यों बदलना पड़ा तुर्की का नाम? झेलनी पड़ती थी शर्मिंदगी! जानिए क्या था मतलब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1205768

आखिर क्यों बदलना पड़ा तुर्की का नाम? झेलनी पड़ती थी शर्मिंदगी! जानिए क्या था मतलब

Turkey Name Changed: तुर्की का नाम बदलकर 'तुर्किये’ कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसकी घोषणा कर दी है और इससे पहले तुर्की के सरकारी दस्तावेजों में भी इसका नाम बदला जा चुका है.

राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन

अंकाराः भारत में भाजपा शासित राज्यों में स्थानों के नाम बदलने की खबरें तो आपने सुनी और पढ़ी होगी, लेकिन क्या आप ने किसी देश का नाम बदले जाने के बारे में सुना है. अगर नहीं तो आज ये खबर पढ़ लीजिए. तुर्की का नाम बदल गया है. तुर्की अब तुर्किये के नाम से जाना जाएगा. तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने संयुक्त राष्ट्र को एक चिट्ठी भेजकर इस आशय का अनुरोध किया था कि उनके देश को ’तुर्किये’ के तौर पर पहचाना जाए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार देर रात इस तरह का पत्र मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि पत्र मिलने के बाद से ही तुर्की का नया नाम प्रभावी हो गया है.

तुर्किये को ब्रांड नेम बनाने का लक्ष्य
अंकारा के इस कदम को देश को एक नए ब्रांड नेम के साथ दुनिया में स्थापित करने और टर्की शब्द से जुड़े कुछ नकारात्मक छवियों से अलग करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन की सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नाम तुर्की को “तुर्किये“ (तूर-की-याय) में बदलने के लिए काफी अरसे से प्रयास कर रही थी, क्योंकि यह शब्द तुर्की भाषा की वर्तनी और उच्चारण के लिहाज से सही है. 1923 में तुर्की की स्वतंत्रता की घोषणा के बाद से ही यहां के निवसी इसे ’तुर्किये’ उच्चारित करते रहे हैं. 

यह भी पढ़िए:
पिछले साल भारत में अल्पसंख्यकों पर खूब हुए हमले, US रिपोर्ट में योगी-भागवत का भी जिक्र

सरकारी दस्तावेजों में पिछले साल से ही बदल दिए गए हैं नाम 
मामला संयुक्त राष्ट्र संघ में पहुंचने के पहले पिछले साल दिसंबर में ही राष्ट्रपति एर्दोगन ने तुर्की संस्कृति और मूल्यों का बेहतर प्रतिनिधित्व करने के लिए तुर्की की जगह “तुर्किये“ के प्रयोग का आदेश दिया था. इस आदेश में यह भी कहा गया था कि देश से विदेशों में निर्यात किए जाने वाले उत्पादों पर “मेड इन तुर्की“ के बजाय “मेड इन तुर्किये’’  का उपयोग किया जाए. तुर्की के मंत्रालयों ने आधिकारिक दस्तावेजों में “तुर्किये“ का उपयोग करना तभी से शुरू कर दिया था. इस साल की शुरुआत में, सरकार ने अपना नाम अंग्रेजी में बदलने के अपने प्रयासों के तहत एक प्रचार वीडियो भी जारी किया था. वीडियो में दुनिया भर के पर्यटकों को प्रसिद्ध स्थलों पर “हैलो तुर्किये“ कहते हुए दिखाया गया है.

नए नाम के प्रचार के लिए सरकार चला रही है मुहिम 
तुर्की के संचार निदेशालय ने कहा है कि उसने अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर देश के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नाम के रूप में तुर्किये के उपयोग को और अधिक प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने के लिए मुहिम शुरू किया है. तुर्की के राष्ट्रीय प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड ने देश का नाम बदलने के पक्ष में दलील दी है कि तुर्क अपने मुल्क को “तुर्किये“ कहलाना पसंद करते हैं औश्र वह चाहते हैं कि दुनिया के बाकी लोक भी तुर्की को तुर्किये नाम से ही जानें. 

क्या होता है तुर्की का मतलब ?
तुर्की का जो अभी नाम है, उसके कई मतलब होते हैं. हालांकि इसके ये अर्थ अच्छे नहीं है, वह थोड़े नकारात्मक हैं. तुर्की यानी इंगलिश में इसका उच्चरण टर्की होता है और इसका मतलब बेवकूफ या मूर्ख व्यक्ति होता है. इसा इस्तेमाल नाकामी के तौर पर भी किया जाता है. वहीं टर्की नाम का एक पक्षी भी होता है. भारत में इस तीतर के नाम से जानते हैं. उत्तरी अमेरिका में क्रिसमस के मौके पर या फिर किसी पार्टी में इसका मांस परोसने और खाने का चलन है. इसलिए टर्की अपने इस नाम को बदलकर तुर्की भाषा के हिसाब से इसका नाम रखना चाह रहा था.  

Zee Salaam

Trending news