18 साल के हज़रत वली मंगलवार को ट्विकेनहम के मैदान पर खेल रहे थे तभी अचानक किसी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद उनका तेज़ी से खून बहने लगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) के कब्ज़े के बाद अफ़गानिस्तान (Afghanistan) में कई चीज़ों पर पाबंदियां लग चुकी है. अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम (Aghanistan Cricket Team) भी अपने मुस्तक़बिल को लेकर फिक्रमंद है और उनके खिलाड़ियों को काफ़ी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है. हालही में अफ़गानिस्तान क्रिकेट से जुड़ा मामला सामने आया है जो कि काफ़ी दिल दुखा देने वाला है. अफ़गानिस्तान से लंदन पहुंचे एक क्रिकेटर की हत्या कर दी गई है. उनकी हत्या ग्राउंड के बीच बड़ी बेरहमी से की गई है.
18 साल के हज़रत वली (Hazrat Wali) मंगलवार को ट्विकेनहम के मैदान पर खेल रहे थे तभी अचानक किसी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद उनका तेज़ी से खून बहने लगा. वहां पर मौजूग अध्यापक ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन हजरत ने दम तोड़ दिया. खुदा के पास जाने से पहले हज़रत की ज़ुबान पर सिर्फ़ एक सवाल था कि उन्हें क्यों और किसने मारा?
उनकी साथ उनका जुड़वा भाई 12 साल की उम्र में लंदन आए थे, उनका एक ख्वाब था कि वह प्रेफेशनल क्रिकेटर बनें. हज़रत की मौत के बाद उनके कज़िन भाई साहित कोचे कहते हैं- वह एक बेहतर ज़िंदगी के लिए आया था, वह पढ़ाई करने करने के साथ-साथ एक क्रिकेटर बनना चाहता था, पहले वह MMA में जाना चाहता था, लेकिन पैर में चोट लगने की वजह से वह क्रिकेट पर ध्यान लेने लगा था. उन्होंने बताया कि वली की ज़िंदगी काफ़ी जद्दो-जहद के साथ गुज़रा है वह उनका सिर्फ़ भाई ही नहीं बल्कि काफ़ी अच्छा दोस्त भी था, उनको जब भी कोई परेशानी पेश आती थी तो वह वली के पास ही जाते थे.
Zee Salaam Live TV