Vice President Venkiah Naidu Visit to Qatar: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कतर के दौरे पर हैं. इतवार को उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.
Trending Photos
दोहाः उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ( Vice President Venkiah Naidu) ने इतवार को कतर के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सानी (Prime Minister Sheikh Khalid bin Khalifa bin Abdulaziz Al Thani) से यहां मुलाकात की और दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की. दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग समेत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. नायडू का शनिवार को यहां पहुंचने पर दोहा हवाई अड्डे पर इस्तकबाल किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
उपराष्ट्रपति 30 मई से सात जून तक तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में अरब मुल्क पहुंचे हैं. उनके आगमन पर भारतीय समुदाय ने भी उनका खैरमकदम किया. उनकी कतर यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहे हैं.
Qatar PM Sheikh Khalid bin Khalifa bin Abdulaziz Al Thani received Vice President M Venkaiah Naidu at Amiri Diwan in Doha
"Both sides held delegation-level talks &reviewed bilateral relations incl trade, investment,economic &security cooperation", tweets MEA spox Arindam Bagchi pic.twitter.com/7zuWGpFxA0
— ANI (@ANI) June 5, 2022
व्यापार गोलमेज सम्मेलन को खिताब करेंगे उपराष्ट्रपति
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इतवार को कहा कि उपराष्ट्रपति नायडू और कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल अज़ीज़ अल सानी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की. बागची ने ट्वीट किया,“ कतर के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सानी ने दोहा में अमीरी दीवान में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की अगवानी की.
इस यात्रा के दौरान नायडू का कतर के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलने का प्रोग्राम है. वह कतर में व्यापार गोलमेज सम्मेलन को भी खिताब करेंगे.
द्विपक्षीय व्यापार 15 अरब डॉलर के पार
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “लोगों का आपसी संपर्क भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रिश्ते के केंद्र में हैं. कतर में 7,50,000 से ज्यादा भारतीय हैं.” बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच बहुआयामी सहयोग ने आर्थिक, ऊर्जा, निवेश, शिक्षा, रक्षा और सांस्कृतिक रिश्तों में अहम वृद्धि देखी है. उसमें कहा गया है, “वित्त वर्ष 2021-22 में द्विपक्षीय व्यापार 15 अरब डॉलर को पार कर गया. कतर ने पिछले दो सालों में विभिन्न भारतीय कंपनियों में दो अरब डॉलर से ज्यादा के निवेश की भी प्रतिबद्धता जताई है.”
सेनेगल से कतर पहुंचे हैं वेंकैया नायडू
नायडू सेनेगल से यहां पहुंचे जहां उन्होंने एक राष्ट्र के जीवन में विधायिका की अहम भूमिका पर जोर दिया और सेनेगल के लोकतांत्रिक लोकाचार की तारीफ की, जिससे यह भारत का स्वभाविक विकास भागीदार बन गया. भारत और सेनेगल के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के इस साल 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं।.गैबॉन और सेनेगल की नायडू की यात्रा का मकसद अफ्रीका के साथ भारत के जुड़ाव को गति देना और अफ्रीकी महाद्वीप के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देना था.
Zee Salaam