Maulana Mahmood Madani: दुनियाभर में सबसे ज्यादा असर रखने वाले 500 मुस्लिम लोगों की फेहरिस्त जारी की गई है. इसमें भारत से भी एक शख्स का नाम शामिल है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Trending Photos
Maulana Mahmood Madani: दुनिया में सबसे ज्यादा असर रखने वाले 500 मुस्लिम हस्तियों के नाम की फेहरिस्त जारी की गई है. इसमें भारत से भी एक शख्स को शामिल किया गया है. भारत से जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. महमूद मदनी का नाम इस लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं. यह लिस्ट जॉर्डन के NGO 'द रॉयल अल बैत इस्टीट्यूट फॉर इस्लामिक थॉट' की तरफ से जारी की गई है.
महमूद मदनी का नाम दुनिया के सबसे ज्यादा असर रखने वाले मुस्लिम लोगों में नाम आने पर मुस्लिम तबके में खुशी की लहर है. महमूद मदनी की पैदाईश 3 मार्च 1964 को उत्तर प्रदेश के देवबंद में हुई थी. वह इस्लामिक जानकार और सियासतदां हैं. उनके दादा अहमद हुसैन फ्रीडम फाइटर थे. वह दारुल उलूम के प्रमुख भी थे. उनकी तालीम दारुल उलूम देवबंद से हुई. 90 की दहाई में वह बिजनेस करने लगे उसके बाद समाजी कामों में लग गए.
यह भी पढ़े: दुबई में भारतीय ड्राइवर को लॉटरी में छप्पड़ फाड़कर मिला धन, जीते 33 करोड़ रुपए
महमूद मदनी को गुजरात में आए जबदस्त भूकंप के बाद लोगों की मदद करने के लिए जाना जाता है. साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के बाद भी उन्होंने राहत और बचाव का काम किया. इससे उनका कद और बढ़ गया. वह साल 2001 से 2008 तक जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव रहे.
मौलाना महमूद मदनी साल 2006 से 2012 तक समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सदस्य रहे. उनके काम से मुतास्सिर होकर उन्हें जमीयत उलमा-ए-हिंद की सहारनपुर की जिला शाखा ने उन्हें अध्यक्ष बनाया. कुछ वक्त बाद वह उत्तर प्रदेश के राज्य के उपाध्यक्ष और फिर जमीयत उलमा-हिंद के उपाध्यक्ष बनाए गए.
जॉर्डन के NGO 'द रॉयल अल बैत इस्टीट्यूट फॉर इस्लामिक थॉट' ने जो लिस्ट जारी की है उसमें सबसे पहला नाम सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज उल सऊद, दूसरे नंबर पर ईरान के धर्मगुरू आयातुल्लाह अली खामनेई, तीसरे नंबर पर कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी हैं.
Zee Salaam Live TV: