Pakistan Politics: पाक पीएम का बड़ा बयान; 'देश के लिए इमरान ख़ान से तमाम दूरियां मिटाने को तैयार'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1483324

Pakistan Politics: पाक पीएम का बड़ा बयान; 'देश के लिए इमरान ख़ान से तमाम दूरियां मिटाने को तैयार'

Pakistan Politics: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस्लामाबाद में एक इजलास को ख़िताब किया. इस दौरान उन्होंने एक शांति प्रस्ताव की पेशकश की. शहबाज़ शरीफ़ ने एक्स पीएम इमरान ख़ान को यह कहते हुए अमन की तजवीज़ की पेशकश की कि वह मुल्क की ख़ातिर अपने मतभेदों को दूर करने के लिए तैयार हैं. 

Pakistan Politics: पाक पीएम का बड़ा बयान; 'देश के लिए इमरान ख़ान से तमाम दूरियां मिटाने को तैयार'

Pakistan Politics: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस्लामाबाद में एक इजलास को ख़िताब किया. इस दौरान उन्होंने एक शांति प्रस्ताव की पेशकश की. शहबाज़ शरीफ़ ने एक्स पीएम इमरान ख़ान को यह कहते हुए अमन की तजवीज़ की पेशकश की कि वह मुल्क की ख़ातिर अपने मतभेदों को दूर करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने मज़ीद कहा कि पाकिस्तान के लिए सौ क़दम आगे बढ़ाते हुए सभी मतभेदों को एक तरफ रखा जा सकता है. वज़ीरे आज़म शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि फाइनेंस मिनिस्टर इस्हाक़ डार ने हाल ही में इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी से संबंधित मामलों को लेकर उनकी इजाज़त से राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी से मुलाक़ात की थी.

'देश की स्थिरता के लिए आगे बढ़ेंगे'
डार के साथ राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी की मुलाक़ात को मीडिया ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के साथ बातचीत शुरू करने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन की तरफ़ से एक कोशिश बताया था. पीएम शरीफ़ ने कहा कि हम मुल्क की स्थिरता के लिए 100 क़दम आगे बढ़ेंगे, लेकिन एक हाथ से ताली नहीं बजती है. जब मुल्क ऐसे हालात का सामना कर रहा हो तो हमें क़ुर्बानी देना पड़ती है. बातचीत की पेशकश के साथ पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान पर निशाना भी साधा. शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान खान को "अहंकारी" और "धोखेबाज़" कहकर उनको निशाना बनाया. शरीफ़ ने कहा कि "मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि यह शख़्स एक धोखेबाज़ है, जिसका मुल्क के मुस्तक़बिल से कोई लेना-देना नहीं है".

इमरान एक अहंकारी व्यक्ति: शहबाज़ शरीफ़
शहबाज़ शरीफ़ की जानिब से बातचीत की यह पेशकश पीटीआई द्वारा एक बार फिर पंजाब और ख़ैबर-पख्तूनख्वा प्रांतों की असेंबली को भंग करने की धमकी के बाद आई है. पीटीआई ने धमकी दी है कि अगर 20 दिसंबर तक आम इलेक्शन की तारीख़ का ऐलान नहीं किया गया, तो वह पंजाब और ख़ैबर-पख्तूनख्वा प्रांतों की असेंबली को भंग कर देगी. शहबाज़ शरीफ़ ने ख़ान को अहंकारी शख़्स बताया उन्होंने कहा, जो सिर्फ़ अपने ज़ाती मफाद की परवाह करता है वह किसी भी हद तक गिर सकता है.

Watch Live TV

Trending news