कम नहीं हो रही इमरान खान की मुश्किलें, अब PTI अध्यक्ष हुए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1721722

कम नहीं हो रही इमरान खान की मुश्किलें, अब PTI अध्यक्ष हुए गिरफ्तार

Pakistan News: पाकिस्तान में पू्र्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कम नहीं हो रही इमरान खान की मुश्किलें, अब PTI अध्यक्ष हुए गिरफ्तार

Pakistan News: पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी प्रतिष्ठान (ECE) ने पंजाब प्रांत में पुलिस की मदद से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही को उनके लाहौर में मौजूद घर के पास से गिरफ्तार किया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने गुरुवार को इलाही की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो वह अपने वाहन में थे और भागने की कोशिश कर रहे थे.

जहूर इलाही रोड से किया गया गिरफ्तार

मंत्री ने एक निजी समाचार चैनल को बताया, हां, उन्हें जहूर इलाही रोड से गिरफ्तार किया गया है. उन्हें भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया. उनके आवास पर कई छापे मारे गए. वह वांछित थे. आज, अचानक से, कुछ बुलेट-प्रूफ कारें (घर से) निकलीं. वह उन कारों में से एक में थे. मीर ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने चेक पोस्ट पर बुलेट प्रूफ कारों को रोकने और उनकी जांच करने की कोशिश की. 

यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं को बताया बच्चा पैदा करने की मशीन; आरोपी गिरफ्तार, इलाके में तनाव

जबदस्ती किया गया गिरफ्तार

मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने गिरफ्तारी का विरोध किया. वह अपने बुलेट प्रूफ वाहन का दरवाजा नहीं खोल रहे थे, इसलिए पुलिस को उनके वाहन का शीशा तोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा, प्रतिरोध के बाद चालक की ओर से कार का शीशा तोड़ने का प्रयास किया गया. परवेज इलाही कार के अंदर थे.

बेटे ने किया इमरान खान का सपोर्ट

उनके बेटे मुनिस इलाही ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद ट्वीट किया, मनमानी गिरफ्तारी का सिलसिला जनवरी में शुरू हुआ और तब मेरे पिता ने मुझसे कहा कि अगर वे मुझे गिरफ्तार भी करते हैं, तो हमें इमरान खान के साथ खड़ा होना चाहिए. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उनके माता-पिता ने भी तीन दिन पहले यही भावना व्यक्त की थी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news