Trending Photos
Imran Khan Arrest News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के आह्वान पर देश के अलग-अलग शहरों में उनकी हिमायत में विरोध प्रदर्शन हुए, जबकि लाहौर में ज़मान पार्क के बाहर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं और पुलिस अभी भी इमरान खान को गिरफ्तार ना कर सकी. इस्लामाबाद पुलिस पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को लाहौर में उनके आवास जमान पार्क के बाहर गिरफ्तार करने के लिए कई घंटों वहां रही, लेकिन कार्यकर्ताओं के साथ झड़पें हुईं और आंसू गैस के गोले दागे गए.
पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने निकली है और उन्हें लगता है कि अगर इमरान खान जेल गए तो देश सो जाएगा, लेकिन आपको इसे गलत साबित करना होगा. उन्होंने कहा कि आपको अपने अधिकारों और सच्ची आजादी के लिए लड़ना होगा और बाहर निकलना होगा. अगर मैं जेल जाता हूं या मारा जाता हूं, तो आपको यह साबित करना होगा कि इमरान खान के बिना भी यह देश संघर्ष करेगा. सबसे खराब किस्म की गुलामी और एक आदमी का शासन देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.
Shelling inside Imran Khan's house at 06;05 am in morning !! pic.twitter.com/1BRI0xSpBZ
— Musa Virk (@MusaNV18) March 15, 2023
इस्लामाबाद पुलिस दोपहर करीब दो बजे इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की भारी टुकड़ी के साथ उनके आवास जमान पार्क पहुंची. एक बख्तरबंद गाड़ी की मदद से पुलिस धीरे-धीरे इमरान खान के आवास की तरफ बढ़ी और इस दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जबकि पीटीआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया.
Pakistan is turning to a battlefield as former Prime Minister Imran Khan’s supporters are opposing another attempt of police to arrest him. pic.twitter.com/2H8vN70Iqz
— Ashok Swain (@ashoswai) March 14, 2023
पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे डीआईजी ऑपरेशंस इस्लामाबाद बुखारी लाहौर के जमान पार्क के बाहर पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में घायल हो गए. फुटेज में देखा जा सकता है कि डीआईजी इस्लामाबाद को चलने में दिक्कत हो रही है और पुलिसकर्मी उनका साथ दे रहे हैं. हालांकि बाद में उनकी सेहत को लेकर अपडेट आया कि वो ठीक हैं.
I have no words! How can Imran Khan's home be shelled?... Has Pakistani establistment lost all its mind? Pls come to your sense!... This is too far by all means!....
pic.twitter.com/GVysU9T2Zq— Turgay Evren (@TurgayEvren1) March 14, 2023
जमान पार्क के बाहर मौजूद 'डॉन' के एक रिपोर्टर ने कहा कि पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद शाम को रेंजर्स की एक टुकड़ी ज़मान पार्क के बाहर भी पहुंची. उन्होंने कहा कि जमान पार्क के ऊपर हेलीकॉप्टर भी चक्कर लगा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के ऑपरेशन का हिस्सा है या नहीं.
ZEE SALAAM LIVE TV