अमेरिका में TikTok पर पाबंदी के बाद आया कंपनी का बयान, जानिए क्या कहा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam721893

अमेरिका में TikTok पर पाबंदी के बाद आया कंपनी का बयान, जानिए क्या कहा

उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी यूज़र्स को सबसे महफूज़ ऐप मुहैया कराने के लिए पुर अज्म है. इतना ही नहीं उन्होंने टिकटॉक बैन को लेकर कहा कि उनकी कंपनी यूएस से कहीं नहीं जा रही.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: हिंदुस्तान के बाद अमेरिका ने भी सद्र डोनाल्ड ट्रंप ने जासूसी के खतरे के चलते चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर पाबंदी लगाने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद टिकटॉक ने कहा है कि वह अमेरिका से कहीं नहीं जा रही है. 

डोनाल्ड ट्रंप के ज़रिए टिकटॉक पर पाबंदी लगाने के ऐलान के बाद अमेरिका में मौजूद टिकटॉक कंपनी के जनरल मैनेजर वनेसा ने भी अपने रद्देअमल का इज़हार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी यूज़र्स को सबसे महफूज़ ऐप मुहैया कराने के लिए पुर अज्म है. इतना ही नहीं उन्होंने टिकटॉक बैन को लेकर कहा कि उनकी कंपनी यूएस से कहीं नहीं जा रही.

बता दें कि लद्दाख की गलवान वादी में हिंदुस्तान और चीन के दरमियान हुई कशीदगी के बाद मुल्क की सिक्योरिटी को मद्देनज़र रखते हुए हिंदुस्तान ने 59 चीनी एप्स पर पाबंदी लगी दी थी. जिसके बाद से अमेरिका में हिंदुस्तान की तर्ज़ पर चीनी एप्स पर पाबंदी लगाने की मांग उठने लगे थी. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news