Coronavirus: देखिए किस देश में कितना है कोरोना मरीजों का आंकड़ा, कहां हुई कितनी मौतें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam892458

Coronavirus: देखिए किस देश में कितना है कोरोना मरीजों का आंकड़ा, कहां हुई कितनी मौतें

दुनियाभर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ के पार पहुंच गई है. जबकि 31.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

फाइल फोटो

वॉशिंगटन: कोरोना वायरस न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि अन्य देशों में भी अपना कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को भारतीय हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना के मामले 1 करोड़ 87 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ के पार पहुंच गई है. जबकि 31.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है.

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक कोरोना मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 15,048,86,58 और 31,65,135 है. सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 32,283,801 मामलों और 575,070 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं इस लिस्ट में भारत दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: इजराइल में धार्मिक प्रोग्राम के दौरान मची भगदड़, 40 लोगों की मौत, 103 का इलाज जारी

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (14,590,678), फ्रांस (5,653,533), तुर्की (4,788,700), रूस (4,742,142), ब्रिटेन (4,429,849), इटली (4,009,208), स्पेन (3,514,942), जर्मनी (3,376,918), अर्जेटीना (2,954,943), कोलंबिया (2,841,934), पोलैंड (2,785,353), ईरान (2,479,805) और मेक्सिको (2,340,934) हैं.

यह भी पढ़ें: पति की मौत के बाद कुली बनी मां: 3 बच्चों की कर रही है परवरिश, बनाना चाहती है अफसर

50 हजार से ज्यादा मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (216,447), भारत (2,08,330), ब्रिटेन (127,759), इटली (120,544), रूस (107,902), फ्रांस (104,385), जर्मनी (82,657), स्पेन (78,080), कोलंबिया (73,230), ईरान (71,351), पोलैंड (67,073), अर्जेटीना (63,508), पेरू (60,742) और दक्षिण अफ्रीका (54,331) हैं.

नोट: इन आंकड़ों भारत के गुरुवार तक के आंकड़ों को शामिल किया गया है. यानी भारतीय हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़े इसमें शामिल हैं.

(इनपुट: आईएएनएस)

Trending news