Twitter CEO Jack Dorsey का एक ट्वीट इतने करोड़ में हुआ नीलाम, क्या है कहानी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam871277

Twitter CEO Jack Dorsey का एक ट्वीट इतने करोड़ में हुआ नीलाम, क्या है कहानी

रिपोर्ट के मुताबिक़, जैक डोर्सी  ने इसी महीने ट्वीट कर कहा था कि नीलामी से होने वाली कमाई को बिटकॉइन में बदला जाएगा और इसे NGO 'गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस' को दिया जाएगा.

Twitter CEO Jack Dorsey का एक ट्वीट इतने करोड़ में हुआ नीलाम, क्या है कहानी

सैन फ्रांसिस्को: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के CEO जैक डोर्सी  (Jack Dorsey) ने अपने पहले ट्वीट का डिजिटल एडिशन 21 करोड़ रुपए में बेचा है. 

पीटीआई की खबर के मुताबिक, दो हफ़्ता पहले Jack Dorsey ने अपनी पोस्ट की डिजिटल नीलामी के लिए एलान किया था.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में फायरिंग से हड़कंप, पुलिस अफसर समेत इतने लोगों की हुई मौत

क्या है खास इस ट्वीट में
जैक डोर्सी  (Jack Dorsey) ने ये ट्वीट मार्च 2006 में किया था. Twitter पर सबसे पहला ट्वीट जैक ने ही किया था. इस ट्वीट में लिखा था. 'जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर.' जैक डोर्सी  (Jack Dorsey) ने बोली के लिए अपना यही ट्वीट वेबसाईट 'Valuables By Cent' पर लिस्टेड किया था.  अब इसी ट्वीट को जैक ने क्रिप्टोकरेंसी के रूप में बेचा है. 

21 करोड़ में निमाल हुआ ट्वीट
जानकारी के मुताबिक जैक डोर्सी के ट्वीट की नीलामी 29 लाख डॉलर में हुई है. अगर भारतीय रूप में बात करें तो लगभग 21 करोड़ रुपये में इस ट्वीट की नीलामी की गई है. 

ये भी पढ़ें: Kolkata Murder Case: बेटी ने पिता को रेस्तरां में खाना खिलाया, शराब पिलाई, फिर किया ये शर्मनाक काम

इस शख़्स ने खरीदा ये ट्वीट
डिजिटल प्लेटफॉर्म 'Valuables By Cent' पर ट्वीट की नीलामी की गई है और ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा है.

किसे दि जाएगी ट्वीट की अमदनी
रिपोर्ट के मुताबिक़, जैक डोर्सी  ने इसी महीने ट्वीट कर कहा था कि नीलामी से होने वाली कमाई को बिटकॉइन में बदला जाएगा और इसे NGO 'गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस' को दिया जाएगा. यह NGO कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अफ्रीकी खानदानों की माली इमदाद के लिए काम कर रही है.

Zee Salam Live TV:

Trending news