Who is Liz Truss: आज ब्रिटेन को उसका प्रधानमंत्री मिल जाएगा. प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक और लिज ट्रस शामिल हैं. ज्यादा उम्मीद है कि लिज ट्रस ही ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री बनें.
Trending Photos
Who is Liz Truss: ब्रिटेन को आज अपना प्रधानमंत्री मिल गया है. लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को शिकस्त दे दी है. पीए पद की रेस में सबसे बाद में शामिल होने वाली लिज ट्रस अपनी डिफेंस ना करने वाली राजनीति के चलते अचानक आगे निकल गईं और भारतीय मूल के ऋषि सुनक की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, जिन्होंने बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद सबसे पहले पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की थी. इस खबर में हम आपको लिज ट्रस की जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्होंने कैसे अपनी जिंदगी में क्या क्या किया. जानिए डिटेल में.
लिज ट्रस बीते साल ब्रिटेन की विदेश मंत्री बनीं थीं. 45 साल की लिज ने ब्रिटिश संसद में कई पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. लिज ट्रस साल 1975 में ब्रिटेन में पैदा हुईं. उनके पिता गणित के प्रोफेसर हैं और मां नर्स हैं. चार साल की उम्र में लिज स्कॉटलैंट चली गईं थी. इसके बाद उनका परिवार लीड्स चला गया जहां उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की.
यह भी पढ़िए: आगे चल रहे ऋषि सुनक कैसे पड़ गए फीके? अचानक रेस में आकर कैसे पीएम बन गई लिज ट्रस
ट्रस ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है. उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में पढ़ाई की है. इसके साथ ही वह राजनीति में सक्रिय हैं. ट्रस ने अपना राजनीतिक करियर डेमोक्रेस्ट से शुरू किया बाद में वह कंजरवेटिव्स से जुड़ गईं.
लिज ट्रस कई कंपनियों के लिए बतौर अकाउंटेंट काम किया. लेकिन संसद जाने की उनकी इच्छा दिल में रही. साल 2001 और 2005 वह ब्रिटेन के चुनावों में हेम्सवर्थ और काडर-वैली से कंजरवेटिव पार्टी से उम्मीदवार रहीं. लेकिन उन्हें दोनों सीटों पर शिकस्त का सामना करना पड़ा. साल 2006 में ग्रीनिच से काउंसलर चुनी गईं.
लिज कंजरवेटिव नेता डेविड कैमरन की पसंद हैं. लिज साल 2010 में टोरी पार्टी की नॉरफॉक सीट जीतीं और सांसद बनीं. साल 2012 में सांसद बनने के बाद उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया. साल 2014 में वह पर्यावरण मंत्री बनीं.
लिज ने ब्रेक्जिट का विरोध किया. साल 2016 में वह थेरेसा में की अगुआई वाली सरकार में जस्टिस सेक्रेटरी बनीं. इसके बाद वह वित्त मंत्रालय में मुख्य सचिव बनीं.
साल 2019 में जब बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने ट्रस को अंतरराष्ट्रीय वयापार मंत्री बनाया गया.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.