'केंद्रीय मंत्रिमंडल में पेश हों दोनों मसौदे'
Advertisement
trendingNow118

'केंद्रीय मंत्रिमंडल में पेश हों दोनों मसौदे'

वरिष्ठ वकील और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शांति भूषण ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को लिखे पत्र में लोकपाल विधेयक पर सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा तैयार दोनों मसौदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश करने के लिए कहा.

नई दिल्ली : वरिष्ठ वकील और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शांति भूषण ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को लिखे पत्र में लोकपाल विधेयक पर सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा तैयार दोनों मसौदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश करने के लिए कहा.

लोकपाल विधेयक के लिए गठित 10 सदस्यीय संयुक्त मसौदा समिति के अध्यक्ष मुखर्जी को लिखे पत्र में भूषण ने कहा कि संयुक्त मसौदा समिति की बैठक में इस पर चर्चा हुई थी और निर्णय लिया गया था कि लोकपाल विधयक पर तैयार दोनों मसौदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि लोकपाल मुद्दे पर फैसला करने के लिए मंत्रिमंडल शीघ्र ही बैठक करने वाला है. इसलिए, हम आपसे अनुरोध करेंगे कि निर्णय के अनुसार दोनों मसौदों को मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाए.

गौरतलब है कि एक सख्त भ्रष्टाचार निरोधी कानून की मांग को लेकर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा आमरण अनशन करने पर गत अप्रैल में एक 10 सदस्यीय समिति बनाई गई थी.

सामाजिक संगठन के सदस्य चाहते हैं कि लोकपाल विधेयक 15 अगस्त तक संसद में पारित हो जाए. उन्होंने विधेयक के पारित न होने पर दोबारा अनशन करने की चेतावनी दी है.

Trending news