Astro Tips: बाल-दाढ़ी कटवाने के लिए ये हैं सबसे शुभ दिन, दिलाते हैं अपार पैसा, सम्‍मान, तरक्‍की!
topStories1hindi1560367

Astro Tips: बाल-दाढ़ी कटवाने के लिए ये हैं सबसे शुभ दिन, दिलाते हैं अपार पैसा, सम्‍मान, तरक्‍की!

Hindu hair cutting days in hindi: हिंदू धर्म में सप्‍ताह के हर दिन के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. इसके अनुसार सप्‍ताह के कुछ दिन में नाखून, बाल, दाढ़ी काटने की मनाही होती है. वहीं कुछ दिनों को बाल-दाढ़ी काटने के लिए बहुत शुभ बताया गया है.

Astro Tips: बाल-दाढ़ी कटवाने के लिए ये हैं सबसे शुभ दिन, दिलाते हैं अपार पैसा, सम्‍मान, तरक्‍की!

Best day to cut hair astrology in Hindi: हिंदू धर्म में सप्‍ताह के कुछ दिनों को बाल-दाढ़ी, नाखून काटने के लिए शुभ और कुछ को अशुभ बताया गया है. अशुभ दिनों में बाल-नाखून या दाढ़ी कटवाने से धन हानि होती है, सेहत पर बुरा असर पड़ता है. वहीं शुभ दिनों में बाल-दाढ़ी कटवाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. धन लाभ होता है. करियर में तरक्‍की और मान-सम्‍मान मिलता है. आइए जानते हैं कि सप्‍ताह के हर दिन में बाल-दाढ़ी कटवाने का क्‍या फल मिलता है और जीवन पर कैसा असर होता है. 


लाइव टीवी

Trending news