Trending Photos
Deepak Jalane Ke Niyam: सनातन धर्म की मानें तो पूजा करते वक्त दीपक जलाने का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में इसे शुभ माना जाता है. यह काफी महत्वपूर्ण है जिसके बिना कोई भी पूजा पूरी नहीं मानी जाती. यहां तक की दीपक की लौ को भी पावन और पवित्र माना जाता है. चाहे वो शादी हो, कोई पूजा हो या फिर कोई धार्मिक अनुष्ठान सभी में दीपक जलाने से वह कार्य पूरा माना जाता है. दीपक जलाने से घर में नकारात्मक उर्जा दूर तो होती ही है साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं ज्योतिष की मानें तो घर के मंदिर में दीपक जलाने के कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी है. आइए इन नियम के बारे में जानें.
दीपक जलाते समय रखें इन बातों का ध्यान
दिशा का रखें ध्यान
गलत दिशा में रखे गए दीपक से केवल घर में हानि ही हो सकती है. यही कारण है कि मंदिर में हमेशा ही दीपक पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए. ध्यान रखें कि दीपक का मुंह हमेशा पश्चिम की ओर ही हो. इस दिशा में दीपक रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.
खंडित दीपक का ना करें इस्तेमाल
घर के मंदिर में हमेशा ध्यान रखे कि खंडित दीपक का कभी भी प्रयोग ना करें. इससे घर में नकारात्मकता पसर सकती है. साथ ही घर से धन की माता लक्ष्मी भी नाराज हो कर जा सकती हैं.
घी का दीपक भगवान को करें समर्पित
घर के मंदिर में यदि आपको भगवान को समर्पित करना है तो उनके लिए घी का दीपक ही लगाएं. और अगर खुद की इच्छापूर्ति के लिए दीपक लगाना हो तो तेल का दीपक जलाए.
दीपक में ऐसी बत्ती का करें प्रयोग
भगवान को दीपक दिखाते समय सही बत्ती का प्रयोग करें. इसके लिए जब भी आप घी का दीपक लगाएं तो फूल बत्ती का इस्तेमाल करें वहीं अगर तेल का दीपक लगा रहे हैं तो इसमें लंबी बत्ती लगाना सही रहेगा. यह ध्यान रखें कि दीपक की बत्ती हमेशा ही रूई की ही होनी चाहिए. ऐसे ही कुछ नियमों का पालन कर के घर में हमेशा सुख और समृद्धि बरकरार रहती है साथ ही पूजा का विशेष लाभ भी मिलता है.
Vastu Plant: किस्मत बदल देगा सही दिशा में रखा ये पौधा, तरक्की के रास्ते में नहीं आएगी कोई अड़चन
Budhaditya Rajyog: 16 सितंबर तक इन 3 राशि वालों की होगी मौज, धनवान बनने में नहीं आएगी कोई रुकावट!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)