Budh Rashi Parivartan: बुध करेंगे इन लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी, मानसिक तनाव से पड़ेगा जूझना
topStories1hindi1623548

Budh Rashi Parivartan: बुध करेंगे इन लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी, मानसिक तनाव से पड़ेगा जूझना

Mercury Transit 2023: बुध 31 मार्च को अपराह्न 3 बजकर 28 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में मकर राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहना होगा. बुध मकर राशि के व्यापारियों की छवि को खराब करा सकते हैं. ऐसे में क्वालिटी मेंटेन रखें. 

Budh Rashi Parivartan: बुध करेंगे इन लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी, मानसिक तनाव से पड़ेगा जूझना

Budh Gochar 2023: राशियों में घूमते हुए बुध 31 मार्च को अपराह्न 3 बजकर 28 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे, जो मंगल का घर है. यूं तो बुध और मंगल में कट्टर दुश्मनी है, लेकिन मंगल अपने ही घर में आए हुए शत्रु से उस समय तक सामान्य भाव रखेंगे, जब तक बुध उसके घर में हैं. दोनों ग्रहों के बीच की इस अंडरस्टैंडिंग के चलते मकर राशि लोगों पर कार्य का भार बढ़ेगा, जिसके कारण इन लोगों पर मानसिक तनाव रहेगा. जो लोग टारगेट वाली जॉब करते हैं, उनके ऊपर टारगेट पूरा करने का बॉस का दबाव रहेगा, इसलिए आपको इधर-उधर की बातों में न फंसते हुए, सिर्फ काम पर फोकस करना चाहिए. 


लाइव टीवी

Trending news