Budh Uday 2023 in Mithun: धन, बुद्धि, व्यापार, वाणी, तर्क के कारक बुध गोचर करके मिथुन राशि में प्रवेश कर गए हैं. बुध ने अस्त स्थिति में राशि परिवर्तन किया है और अब बुध उदय होकर भद्र राजयोग बना रहे हैं.
Trending Photos
Budh Gochar 2023 Bhadra Rajyog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह इस समय स्वराशि मिथुन में हैं. ग्रहों के राजकुमार बुध धन, व्यापार, वाणी, संवाद और तर्क के कारक हैं. कुंडली में बुध का शुभ होना जातक को अमीर, बड़ा कारोबारी, बुद्धिमान और बातचीत में निपुण बनाता है. वहीं कमजोर बुध याददाश्त में कमी, वाणी में समस्या, करियर-व्यापार में नुकसान कराता है. बुध का राशि परिवर्तन हर व्यक्ति के जीवन के इन सभी पहलुओं पर असर डालता है. जून 2023 की शुरुआत में बुध अस्त हुए थे और अस्त रहकर बुध ने मिथुन में गोचर किया. अब बुध उदय हो गए हैं. बुध उदित होकर भद्र राजयोग बना रहे हैं. मिथुन में बुध उदय 3 राशि वालों को बहुत लाभ देगा. आइए जानते हैं कि बुध उदय किन राशि वालों को लाभ देगा.
बुध उदय चमकाएगा इन राशि वालों का भाग्य
कन्या राशि : कन्या राशि वालों को बुध गोचर और बुध का उदय बहुत लाभ देगा. बुध उदय से बना भद्र राजयोग कन्या राशि वालों को नौकरी-व्यापार में बहुत लाभ देगा. कारोबार करने वालों को बड़ी सफलता मिल सकती है. मीडिया, लेखन, या कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय विशेष शुभ है. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. मनचाही जगह ट्रांसफर और प्रमोशन हो सकता है.
सिंह राशि: भद्र राजयोग का बनना सिंह राशि के जातकों को शुभ फल देगा. आपको तगड़ा धन लाभ हो सकता है. आपकी इनकम बढ़ेगी. फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. आप किसी बड़ी कंपनी में जॉइन कर सकते हैं. आपकी प्रतिष्ठा-लोकप्रियता बढ़ेगी. संतान संबंधी अच्छा समाचार मिल सकता है. कारोबार में कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है. जोखिम भरे निवेश से लाभ हो सकता है.
धनु राशि: धनु राशि वालों को बुध गोचर और उदय से बना भद्र राजयोग बहुत लाभ देगा. विवाहित लोगों के जीवन में खुशियां आएंगी. पार्टनर के साथ प्रेम बढ़ेगा. साझेदारी में काम करने वालों को एक के बाद एक सफलताएं मिलेंगी. व्यापारियों का व्यापार दिन दुगना और रात चौगुना तरक्की करेगा. नए लोगों से संपर्क बनेंगे, जो लाभ देंगे. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)