Advertisement
trendingPhotos2566163
photoDetails1hindi

2024 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: महाराजा-पुष्पा 2 सहित 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे नोट, अक्षय-आलिया ने तो डुबा दी लुटिया

Hit and Flop Films of 2024: साल 2024 में कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया तो कई बड़े सितारों से सजी फिल्में औंधे मुंह गिरीं. इस साल रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में 'स्त्री 2' से 'जिगरा' तक का नाम शामिल है.

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड 2024

1/11
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड 2024

तो चलिए आपको बताते हैं इस साल रिलीज हुई फिल्मों में कौन सी हिट रही और कौन सी फिल्म आते ही फ्लॉप हो गई. 

शैतान

2/11
शैतान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन स्टारर हॉरर फिल्म 'शैतान' 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, जिसकी कहानी काले जादू पर आधारित थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब रही. 'शैतान' ने दुनिया भर में 211 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में आर. माधवन एकदम अलग अंदाज में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था.

हनु मान

3/11
हनु मान

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हनु मान' का धमाल भी इस साल देखने को मिला. एक तेलुगू सुपरहीरो तेजा सज्जा फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. जानकारी के अनुसार, 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म में तेजा सज्जा के साथ वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय भी अहम रोल में थे.

 

आर्टिकल 370

4/11
आर्टिकल 370

यामी गौतम की एक्शन-थ्रिलर 'आर्टिकल 370' इस साल सुर्खियों में रहने वाली फिल्मों में से एक है. आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का बजट भी लगभग 20 करोड़ रुपये था. वहीं, फिल्म दुनियाभर में 110.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही.

 

महाराजा

5/11
महाराजा

बात सफल फिल्मों की हो तो दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति की एक्शन-थ्रिलर 'महाराजा' का नाम लेना जरूरी है. इस साल रिलीज हुई फिल्म का सिनेमाघरों में जादू देखने को मिला और दर्शकों से इस फिल्म को काफी प्यार मिला.  तमिल फिल्म तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज हुई थी. लगभग 20 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई फिल्म ने 186 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. निथिलन समिनाथन के निर्देशन में तैयार फिल्म विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, सचाना नामीदास, दिव्यभारती, सिंगमपुली और अभिरामी भी अहम रोल में थे.

 

स्त्री 2

6/11
स्त्री 2

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के निर्माण में लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों की भीड़ देखने को मिली. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी रिलीज के 18वें दिन ही 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई थी.  फिल्म ने दुनियाभर में 880 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

भूल भुलैया 3

7/11
भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इसके फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन लीड रोल में थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म 150 करोड़ में बनी थी. इसने दुनियाभर में 417.51 करोड़ का कलेक्शन किया था.

कल्कि 2898 AD

8/11
कल्कि 2898 AD

मल्टी स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास थे. इसने वर्ल्डवाइड 1100 से 1200 करोड़ का कलेक्शन किया था.

सिंघम अगेन

9/11
सिंघम अगेन

कई सितारों से सजी रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे. इसका बजट करीबन 350 करोड़ था. इसने करीबन वर्ल्डवाइड 372 करोड़ का कलेक्शन. इसे सेमी हिट कैटेगरी में रखा गया है.

 

पुष्पा 2

10/11
पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की बात ना की जाए तो ये लिस्ट अधूरी है. अल्लू की ये फिल्म इस साल रिलीज फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है. इसका बजट 500 करोड़ था. इसने दुनियाभर में जल्द ही 1500 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है.

 

इनपुट-एजेंसी

 

फ्लॉप फिल्में

11/11
फ्लॉप फिल्में

सफल फिल्मों के बाद असफल फिल्मों पर नजर डालें तो इस लिस्ट में आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' का नाम आता है. टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां', 'क्रैक' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. ये फिल्में न केवल सिनेमाघरों में अपना कमाल दिखाने पर असफल रहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिसड्डी साबित हुईं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़