Advertisement
trendingPhotos2566193
photoDetails1hindi

दुनिया के वो देश जहां खुले आम बिकता है जिस्म, सरकारें भी देती हैं इजाजत

Prostitution is Legal in which Countries: कहते हैं गंदा है पर धंधा है. तमाम कानूनों और सख्ती के बावजूद भी कई देशों में वेश्यावृत्ति का धंधा फल-फूल रहा है. ये काम प्राचीन समय से लेकर आज तक भी कभी सम्मानित नजरों से नहीं देखा गया. कई देशों ने इसे बैन किया हुआ है, लेकिन कुछ देशों में ये लीगल है. इन देश में सख्त स्वास्थ्य और सुरक्षा मानक लागू हैं, जिसका मकसद यौनकर्मियों और कस्टमर्स दोनों की सुरक्षा करना है. आगे बढ़ने से पहले आपको कुछ आंकड़े बता देते हैं. एक स्टडी के मुताबिक, 100 देशों में से 53 देश ऐसे हैं, जहां वेश्यावृत्ति लीगल है, जिसका मतलब है कि कुल जनसंख्या 2.93 बिलियन (51%) है, जबकि 12 देशों में वेश्यावृत्ति का काम सीमित रूप से वैध है, जिससे यह 698.87 मिलियन (12%) की आबादी बनती है, जबकि कुल 35 देश ऐसे हैं, जहां वेश्यावृत्ति का काम अवैध माना जाता है, जिससे यह 2.13 बिलियन (37%) की आबादी बनती है. 

1/6

वेश्यावृत्ति को पूरी तरह से वैध बनाने वाले देशों का प्रतिशत कम है, लेकिन इस पेशे से जुड़ी जटिलताओं को दूर करने के लिए वैकल्पिक कानूनी ढांचे को अपनाने वाले देशों की संख्या बढ़ रही है. अब जानिए उन देशों के बारे में, जहां वेश्यावृत्ति अपराध नहीं है. 

2/6

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल है, जहां वेश्यावृत्ति साल 2003 से लीगल है. Prostitution Reform Act 2003 में इस पेशे से जुड़ी कानूनी बाध्यताओं को हटा दिया गया था. यौनकर्मियों के कल्याण के लिए वेश्यावृत्ति कानून समीक्षा समिति की स्थापना की गई. यहां तक ​​कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और रोजगार कानूनों के तहत लाइसेंस प्राप्त वेश्यालय भी संचालित होते हैं, जिसका मतलब है कि यौनकर्मियों को अन्य कर्मचारियों की तरह ही सामाजिक फायदे मिलते हैं. न्यूजीलैंड में 8000 से ज्यादा सेक्स वर्कर्स हैं. 

3/6

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में वेश्यावृति का काम कुछ राज्यों में कानूनी है तो कुछ में गैरकानूनी. ऐतिहासिक रूप से, ऑस्ट्रेलिया में वेश्यावृत्ति कानून मुख्य रूप से राज्य और क्षेत्रीय सरकारों के लिए एक मामला था, जिसके कारण पूरे देश में विभिन्न कानूनी नजरिए सामने आए. कुछ जगहों पर इसे गैर-अपराधी बना दिया गया है, जबकि अन्य भागों में यह अवैध है. वेश्यालय स्वामित्व के लिए भी यही बात लागू होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, वेश्यालय रखने और सेक्स वर्कर सेवा उद्योग का बाजार आकार 2023 में 19.5% बढ़ा है.

4/6

ऑस्ट्रिया

यहां साल 1975 में ही वेश्यावृति का काम गैर-कानूनी कर दिया गया था. यौनकर्मियों को खुद को रजिस्टर कराना होता है और उनका समय-समय पर चेकअप होता है. इस काम के लिए 18 साल से ऊपर होना चाहिए और उनको टैक्स भी चुकाना पड़ता है. साल 2022 के आंकड़ों के मुताबिक ऑस्ट्रिया में 5279 रजिस्टर्ड यौनकर्मी हैं. 

5/6

बांग्लादेश

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी वेश्यावृति लीगल है लेकिन पुरुषों के लिए नहीं. बांग्लादेश की दंड संहिता के प्रावधानों में वेश्यावृत्ति के विभिन्न पहलुओं को अपराध घोषित किया गया है, जिसमें वेश्यावृत्ति के लिए प्रलोभन देना, वेश्यालय चलाना और वेश्यावृत्ति से होने वाली कमाई पर जीवन यापन शामिल है. देश में 20 वेश्यालय गांव हैं. इनमें सबसे बड़ा दौलतदिया है, जिसमें करीब 1,300 सेक्स वर्कर हैं, यह दुनिया के सबसे बड़े वेश्यालयों में से एक है.

6/6

कोलंबिया

कोलंबिया में वेश्यावृति कानूनी है. यह कारोबार कार्टाजेना और बैरेंक्विला में बड़े स्तर पर फैला हुआ है. कोलंबिया को यौन तस्करी से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, और मानव तस्करी से निपटने और पीड़ितों को सहायता देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. UNAIDS का अनुमान है कि देश में 7,218 वेश्याएं हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़