IAS Srishti Dabas: आज हम आपको आईएएस सृष्टि डबास के बारे में बताएंगे, जिन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर आईएएस का पद हासिल किया.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा में सफल होने के लिए लाखों उम्मीदवार सालों साल तैयारी करते हैं. लेकिन कुछ असाधारण उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो पहली बार में ही इस परीक्षा को पास कर लेते हैं. ऐसी ही एक शख्सियत हैं सृष्टि डबास, जिन्होंने 2023 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर सुर्खियां बटोरीं. सृष्टि ने कुल 1048 अंक प्राप्त किए, जिनमें से उन्हें 862 अंक लिखित परीक्षा में और 186 अंक पर्सनालिटी टेस्ट में मिले.
सृष्टि की इस उपलब्धि को और भी खास बनाता है कि उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के हासिल की. यूपीएससी की तैयारी के दौरान वह मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में ग्रेड II एचआर कर्मचारी के रूप में फुल-टाइम नौकरी कर रही थीं. सृष्टि दिन में काम करती थीं और रात में पढ़ाई. इससे पहले वह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में भी काम कर चुकी थीं.
नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी करना आसान नहीं है, लेकिन सृष्टि ने अपने समय का बेहतरीन उपयोग किया. उन्होंने आरबीआई की लाइब्रेरी का इस्तेमाल किया और लंच ब्रेक में पढ़ाई की. उनका ध्यान हमेशा अपने आईएएस अधिकारी बनने के लक्ष्य पर रहा. सृष्टि ने कई इंटरव्यू में बताया है कि यह यात्रा चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन उनके अनुशासन और समर्पण ने उन्हें ट्रैक पर बनाए रखा.
आने वाले उम्मीदवारों को सृष्टि सलाह देती हैं कि पढ़ाई के लिए विभिन्न सोर्स का उपयोग करें. उन्होंने परीक्षा के इंटरव्यू से पहले कुछ महीनों में चार अखबार नियमित रूप से पढ़ने और करंट अफेयर्स पर अपडेट रहने की सलाह दी.
शैक्षणिक उपलब्धियों के अलावा, सृष्टि एक बेहतरीन कथक डांसर भी हैं. उनकी प्रस्तुतियों को बहुत सराहा जाता है. सोशल मीडिया पर उनकी सादगी और खूबसूरती की भी तारीफ होती है. सृष्टि दाबस मेहनत, समर्पण और सफलता की एक प्रेरणादायक मिसाल हैं और सिविल सेवा में जाने का सपना देखने वाले कई युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़