Budh Vakri 2023: मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं बुध ग्रह, इन 4 राशियों की बदल जाएगी जिंदगी; दूर होगी घर की आर्थिक तंगी
Advertisement
trendingNow11639580

Budh Vakri 2023: मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं बुध ग्रह, इन 4 राशियों की बदल जाएगी जिंदगी; दूर होगी घर की आर्थिक तंगी

Budh Vakri 2023 Date: तर्क और बुद्धि के देवता कहे जाने वाले बुध ग्रह मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं. उनके वक्री होने से 4 राशियों को बंपर लाभ होने जा रहा है. उनके घर में धन-संपदा का भंडार लगने जा रहा है. 

Budh Vakri 2023: मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं बुध ग्रह, इन 4 राशियों की बदल जाएगी जिंदगी; दूर होगी घर की आर्थिक तंगी

Budh Vakri 2023 in Mesh Rashi: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को तर्क और बुद्धि का प्रतीक माना गया है. वे मेष राशि के तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं. बुध ग्रह 21 अप्रैल को मेष राशि पहले भाव में वक्री होने जा रहे हैं. उनके वक्री होने से जातकों को मिले-जुले परिणाम देखने को मिल सकते हैं. अगर अच्छे परिणामों की बात की जाए तो जातकों को इस अवधि में सट्टेबाजी, व्यापार और करियर के क्षेत्र में प्रगति प्राप्त हो सकती है. वहीं नकारात्मक पक्ष की बात करें तो जातकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस गोचर से 4 राशियों को विशेष लाभ होने जा रहा है. उनकी सारी आर्थिक तंगी इस गोचर से दूर होने वाली है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 

मेष राशि

बुध के वक्री (Budh Vakri 2023) होने के बाद आप जीवन से जुड़े जो भी फैसले लेंगे, उनमें आपको अनुकूल परिणाम हासिल होंगे. नौकरी करने वाले जातकों को इस दौरान तरक्की मिल सकती है, जिससे उन्हें संतुष्टि हासिल होगी. उन्हें प्रमोशन के साथ ही अच्छा इंक्रीमेंट मिलने के भी योग बन रहे हैं. कारोबार कर रहे जातकों को असीम लाभ हो सकते हैं और वे प्रतिद्वंदियों को काफी पीछे छोड़ देंगे.

सिंह राशि

इस राशि के जातकों के लिए बुध का वक्री (Budh Vakri 2023) होना कई तरह के फायदे लेकर आएगा. उन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. ये जातक अपनी क्षमताओं को पहचानकर कड़ी मेहनत करेंगे, जिसका लाभ भी उन्हें हासिल होगा. उन्हें व्यापार में अपार सफलता मिल सकती है. इन जातकों को कई तीर्थ यात्रा करने का अवसर मिलेगा. कार्यक्षेत्र में वे आत्मविश्वास से भरे दिखाई देंगे. 

तुला राशि

बुध का मेष राशि में वक्री (Budh Vakri 2023) होना इस राशि के जातकों के लिए मिले-जुले परिणाम देगा. आपको नौकरी में इंक्रीमेंट के साथ नई जिम्मेदारी मिल सकती है. जिससे आप जीवन में खुश और संतुष्ट महसूस करेंगे. अपना बिजनेस करने वाले लोग काम का विस्तार कर सकते हैं. आपको अपने पिता की सेहत पर ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. नौकरी के क्षेत्र में भी बदलाव हो सकता है. 

धनु राशि

इस राशि (Budh Vakri 2023)  के जातक अपनी अनुशासित कार्यशैली और व्यवहार से दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे. इस काम के लिए वे सहयोगियों और वरिष्ठों से प्रशंसा भी पाएंगे. काम के सिलसिले में उन्हें विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है. बिजनेस पार्टनर की ओर से आपको पूरा सपोर्ट नहीं मिलेगा, जिसके चलते आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. बच्चों की ओर से थोड़ी दिक्कत हो सकती है. 

Trending news