Aaj Ka Rashifal: वृष राशि के लोगों को अपने ऑफिस में अपने सहयोगियों से पूरा काम लेने और लाभ पाने के लिए उनके काम पर निगाह रखनी होगी. कन्या राशि के लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके ऑफिशियल कार्य में कम से कम गलतियां हों, अन्यथा बॉस नाखुश होंगे.
Trending Photos
Aaj Ka Rashifal 14 October: शुक्रवार को कर्क राशि के टारगेट बेस्ड कार्य करने वालों के लिए अच्छा दिन रहने वाला है, वह अपना टारगेट आसानी से पूरा कर सकेंगे. वहीं, मकर राशि युवा अपने कार्यों का प्रारंभ हनुमान जी की आराधना के साथ करें, उनके सारे संकट दूर होंगे और कार्य निर्विघ्न संपन्न होंगे.
मेष- इस राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र की परिस्थितियां उनके नियंत्रण से बाहर भी जा सकती है इसलिए परिस्थितियों को अपने हाथ में रखने की ही कोशिश करें. व्यापारियों का मुनाफे के साथ ही कार्यभार भी बढ़ेगा, अच्छा है पूरी ऊर्जा के साथ कारोबार को ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य करें. युवाओं को मन में निराशा के भाव को नहीं आने देना चाहिए, इस तरह का भाव आपको लक्ष्य से दो कदम पीछे धकेल सकता है. आपके कुल से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा और नए मेहमान की किलकारियां घर के आंगन में गूंज सकती हैं. मानसिक चिंता से छुटकारा मिलेगा और रोगों में भी आराम मिलेगा जिससे मन प्रसन्न होगा, लेकिन लापरवाही न करें. वेवजह का कर्ज वर्तमान में मुश्किलें पैदा कर सकता है इसलिए कर्ज तभी लें जब बहुत जरूरी हो अन्यथा इससे दूर ही रहें.
वृष- वृष राशि के लोगों को अपने ऑफिस में अपने सहयोगियों से पूरा काम लेने और लाभ पाने के लिए उनके काम पर निगाह रखनी होगी. व्यापारियों के यहां आज अच्छी बिक्री होगी जिससे उन्हें मन मुताबिक लाभ मिल सकेगा, जिससे वह प्रफुल्लित और प्रसन्न रहेंगे. दूसरों की बात युवाओं के दिल को चोट पहुंचा सकती है इसलिए तीखी वाणी का प्रयोग करने वालों से दूर रहें और खुद भी वाणी पर कंट्रोल रखें. पिता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है इसलिए आपको उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए और जरूरत पर डॉक्टर के पास दिखाने जाएं. रक्त विकार से संबंधित रोगों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको भी डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज कराना चाहिए. आज यदि आपके जीवन का कोई महत्वपूर्ण दिन है तो फिर उसे सेलिब्रेट करने का सबसे उत्तम तरीका किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराना है.
मिथुन- इस राशि के लोगों से उनके बॉस कार्य का ब्योरा मांग सकते हैं इसलिए उनके मांगने के पहले ही आपकी रिपोर्ट तैयार रहनी चाहिए. व्यापारियों को अपना काम बढ़ाने के लिए थोड़ा सोशल मीडिया को भी समय देना चाहिए, इससे नेटवर्क बढ़ेगा जिसका लाभ आपको व्यापार में मिलेगा. युवाओं को किसी भी काम के परिणाम तक पहुंचने के बाद इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न हो. पिताजी की कुछ बातें आपको चुभ सकती हैं लेकिन वह जो कुछ भी कह रहे हैं वह आपके हित में ही है इसलिए उनकी बातों को दिल तक न ले जाएं. वाहन दुर्घटना के प्रति इस राशि के लोगों को अलर्ट रहना चाहिए और वाहन चलाते समय उसकी गति को नियंत्रण में रखना चाहिए. महिलाओं के लिए आज का दिन काफी शुभ रहने वाला है, इस शुभ दिन को अच्छी तरह से एन्ज्वाय करना चाहिए.
कर्क- कर्क राशि के टारगेट बेस्ड कार्य करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, वह अपना टारगेट आसानी से पूरा कर सकेंगे. बिजनेस में पैसों की तंगी से मन परेशान रहेगा, व्यापार में कभी कभी ऐसा दौर आ जाता है, धैर्य रखें धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा. सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस चल रहे हैं ऐसे में युवाओं को पूरे जोर और ऊर्जा के साथ लगना होगा ताकि कार्य पूरे हो सकें. ससुराल पक्ष से मांगलिक कार्य होने की सूचना मिलेगी, इस कार्यक्रम में आपको बुलाया जाएगा तो जाना भी पड़ेगा. आज शारीरिक एवं मानसिक स्थितियों का तालमेल बना रहेगा जो आपको स्वस्थ रखेगा, ऐसी स्थिति बनाए रखिए. उच्च पद पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आपके संपर्क बनेंगे, यही संपर्क आपके भावी जीवन को सुधारने वाले होंगे.
सिंह- इस राशि के जो लोग सरकारी विभागों में कार्यरत हैं, उनके अच्छे काम को देखते हुए उनके विभागीय अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. अनाज के बड़े व्यापारियों को मंदी का सामना करना पड़ेगा इसलिए अपना स्टॉक रोकने के बजाय निकाल दें कहीं ऐसा न हो कि कीमतें आपकी खरीद से भी कम हो जाएं. युवा वर्ग को अपने फ्यूचर के लिहाज से सेहत भी ठीक रखनी चाहिए, इसलिए आपको अपनी फिजिकल फिटनेस पर फोकस रखना चाहिए. परिवार के सदस्यों के बीच व्यक्तिगत संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी, संबंधों में मधुरता से घर का वातावरण भी सुखद रहेगा. जो लोग बीमार चल रहे हैं, वह अपनी सेहत का ध्यान रखें, सेहत को लेकर उनका मामला कुछ गंभीर रह सकता है. आपने पहले जो पुण्य कर्म कर रखें हैं, वर्तमान समय में वही आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाएंगे.
कन्या- कन्या राशि के लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके ऑफिशियल कार्य में कम से कम गलतियां हों, अन्यथा बॉस नाखुश होंगे. व्यापारियों को ग्राहकों को देवता समझ कर सम्मान देना चाहिए और नए ग्राहकों को जोड़ने का प्रयास भी करना चाहिए लेकिन पुराने ग्राहकों का भी ध्यान रखें, वह लाभ दिलाएंगे. युवा अपने काम से काम रखें और दूसरों के किसी भी काम में हस्तक्षेप करने से बचें, टीका टिप्पणी करने का विपरीत प्रभाव पड़ेगा. आज आपको घर के वरिष्ठ लोगों को उपहार देकर खुश करना चाहिए, यह आवश्यक नहीं कि उपहार बहुत कीमती ही हो. जो रोगी डिप्रेशन से पीडि़त हैं और ट्रीटमेंट भी ले रहे हैं उन्हें अपने डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. आपको अपने शत्रु पर आज पैनी निगाह रखना चाहिए, हो सकता है वह आपकी कमियों को पहचान कर उसका लाभ उठाए.
तुला- इस राशि के लोग अपने करियर की नयी शुरुआत कर रहे हैं, उन्हें किसी न किसी के सानिध्य में काम करते हुए सीखते हुए आगे बढ़ना चाहिए. स्टील के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा कमाने की स्थितियां बनती दिख रही हैं, उन्हें इसका लाभ लेना चाहिए. युवाओं को अपने सलाहकारों को अपने आसपास ही रखते हुए विभिन्न विषयों पर सलाह लेनी चाहिए और उस सलाह को मानना भी चाहिए. घरेलू मामलों में परिवार के लोग आपसे राय मांग सकते हैं, ऐसे में आपको निष्पक्ष होकर परिवार के हित में उचित सुझाव देना चाहिए. यदि आप किन्हीं रोगों से ग्रस्त और परेशान हैं तो अब आपको उन रोगों से मुक्ति मिलेगी जिससे आप आंतरिक तौर पर प्रसन्न होंगे. लेखन कार्य से जुड़े लोगों को अपनी कलम पर ही फोकस करना चाहिए तभी तो वह कुछ अच्छा सृजन कर सकेंगे.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों को उच्च अधिकारी वर्ग से अच्छा संपर्क बनाने का प्रयास करना चाहिए, आज बनाया गया संपर्क भविष्य में काम आने वाला है. अनाज के व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छे संकेत लेकर आया है, उनकी आर्थिक आय में वृद्धि की संभावनाएं हैं. युवा वर्ग अपना साहस और पराक्रम दिखा कर सफलता प्राप्त कर सकेंगे, कभी भी किसी भी काम में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. पारिवारिक वाद विवाद के कारण कुछ कठिनाइयों का सामना करना होगा, इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए. पेट में यदि कोई सिस्ट है तो सजग हो जाएं और उसका किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में इलाज कराएं, उनके निर्देश का पालन करें. आपको अनाज का दान करना चाहिए, और यह किसी पात्र व्यक्ति को दें, ऐसा करने से आप अपने पुण्यों को बढ़ा सकेंगे.
धनु- इस राशि के लोगों ने यदि नयी नौकरी के लिए आवेदन किया है तो आपका नाम चयनित लोगों की सूची में आ सकता है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों का कारोबार करने वालों के यहां आज अच्छी बिक्री हो सकती है, स्टॉक का बंदोबस्त रखना चाहिए. युवा वर्ग अपनी गुप्त बातें किसी दूसरे से शेयर न करें, जिनसे शेयर करेंगे वह आपकी बातों का मिसयूज भी कर सकते हैं. पुराने रिश्तेदारों से संपर्क स्थापित करने होंगे, पुराने रिश्तेदार हैं तो आपको भी उनसे बातचीत करना अच्छा लगेगा और उन्हें भी.बीमार चल रहे लोग सजग रहें, स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आने की संभावना दिख रही है, सेहत का ध्यान रखें. दूसरों से तर्क वितर्क की स्थिति से खुद को दूर ही रखें और अपने काम से काम रखें दूसरो्ं के मामलों में न पड़ना ही ठीक रहेगा.
मकर- मकर राशि के लोग आवश्यक कार्य धैर्य के साथ समय लेकर करें, जरूरी कामों में जल्दबाजी करेंगे तो गलतियां हो सकती हैं. टेलीकम्यूनिकेशन के व्यापारी आज अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे, उनका काम आज के दिन कुछ ज्यादा अच्छा चलेगा. युवा अपने कार्यों का प्रारंभ हनुमान जी की आराधना के साथ करें, उनके सारे संकट दूर होंगे और कार्य निर्विघ्न संपन्न होंगे. परिवार में वरिष्ठ जनों के क्रोध से बचें, इसके लिए आपको उनके बताए रास्ते पर चलना होगा ताकि वह क्रोध के बजाय प्रसन्नता व्यक्त करें. आपको आज आंखों से संबंधित कोई समस्या हो सकती है, समस्या सामान्य हो तो कोई बात नहीं अन्यथा सीधे डॉक्टर से संपर्क स्थापित करें. सामाजिक कार्यों में सफलता तथा यश की प्राप्ति होगी इसलिए सामाजिक कार्यों में एक्टिव बने रहें.
कुंभ- इस राशि के शोधपरक कार्य करने वालों को अपने कार्य पर और भी अधिक फोकस करना चाहिए तभी वह सफल हो सकेंगे. व्यापारी अपने कर्मचारियों से काम लेने के लिए अपने व्यवहार को नरम ही रखें, गर्मी दिखाने पर कर्मचारी नाराज भी हो सकते हैं. युवाओं का मन आज किसी भी कार्य में नहीं लगेगा जिसे लेकर वह परेशान भी रहेंगे, ऐसे में उन्हें सारे कार्य छोड़ कर वही काम करना चाहिए जो उन्हें पसंद हो. पढ़ने व नौकरी करने के लिए परिवार से दूर रहने वालों का घर वापसी का प्लान बनेगा, घर वाले भी उन्हें देख कर खुश हो जाएंगे. गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहें और डॉक्टर के संपर्क में बनी रहें तथा उनके बताए निर्देशों का पालन करें. सकारात्मक लोगों के संपर्क रहें और उनके संपर्क में रहते हुए उनसे लाभ प्राप्त करने के बारे में भी विचार करें.
मीन- मीन राशि के लोगों ने जिस कंपनी में कुछ समय काम करके छोड़ दिया था, वहां से नौकरी के लिए ऑफर मिल सकता है, पैसा और पद मिले तो ज्वाइन कर लेना चाहिए. दूध के व्यापार में अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे, लेकिन इन कामों में क्वालिटी को मेनटेन करना बहुत जरूरी होता है. युवा वर्ग अपना मनोबल ऊंचा रखें और वह इसी ऊंचे मनोबल के आधार पर ही आगे बढ़ सकेंगे. परिवार के साथ किसी स्थान पर धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, कभी-कभी परिवार के साथ जाना चाहिए. रूटीन चेकअप बहुत समय से नहीं कराया है तो अब करा लें, सेहत की जांच तो समय-समय पर होती ही रहनी चाहिए. वर्तमान समय की परिस्थितियों को समझते हुए ही आज के दिन का प्लान करना चाहिए.