Horoscope Today: इस राशि के लोग आज रहें सतर्क, जानें आपके लिए कैसा रहेगा 30 अक्टूबर का दिन
Advertisement
trendingNow11415722

Horoscope Today: इस राशि के लोग आज रहें सतर्क, जानें आपके लिए कैसा रहेगा 30 अक्टूबर का दिन

Aaj Ka Rashifal: वृष राशि के लोगों को बॉस के साथ बहुत ही सम्मान से पेश आना चाहिए, बॉस से विवाद करना आपको दिक्कत दे सकता है. कर्क राशि के लोग ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रहें और अपने काम पर ध्यान रखें.

आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 30 October: रविवार को मिथुन राशि के लोगों से कई सहयोगी ईर्ष्या कर सकते हैं, किंतु आपको किसी भी बुराई करने से दूर ही रहना चाहिए. वहीं, धनु राशि के व्यापारियों को कारोबार में घाटा होने के बाद भी शांत रहना चाहिए और बेवजह के क्रोध से बचना चाहिए. व्यापार में नफा-नुकसान तो चलता ही रहता है.

मेष- इस राशि के लोगों को प्रोफेशनली कार्य करना चाहिए, नौकरी में मन न लगे तो भी काम करें, जब तक कि नई नौकरी न मिल जाए. व्यापार में सतर्क रहें, किसी पर भी यूं ही भरोसा न कर लें, क्योंकि अधिक भरोसा करना घातक साबित हो सकता है. युवा वर्ग देख-सुनकर दोस्ती करें और ध्यान रखें कि धोखे से भी नशेबाजों से संगत न होने पाए, उनसे दूर ही रहें. परिवार का पूर्ण सहयोग रहेगा, परिवार में कोई समारोह करें, जिसमें सभी के शामिल होने से आपसी प्रेम बढ़ेगा. इस राशि के बच्चे बहुत अधिक आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक्स के इस्तेमाल से दूर रहें, गला खराब हो सकता है. आपकी वाणी पर आपका व्यापार निर्भर है, प्रेम से बोलेंगे, तभी तो ग्राहक जुड़ेंगे, प्रेम-प्रसंग के मामले में दिन सकारात्मक रहेगा.

वृष- वृष राशि के लोगों को बॉस के साथ बहुत ही सम्मान से पेश आना चाहिए, बॉस से विवाद करना आपको दिक्कत दे सकता है. खाने-पीने के कारोबारियों को लाभ होगा और मादक पदार्थों का काम करने वालों को नुकसान उठाना होगा. युवाओं की दोस्तों के साथ समय बिताने की स्थिति बनेगी, पुराने मित्रों से मिलने पर मन प्रसन्न रहेगा, प्रतियोगियों को कठिन मेहनत करनी होगी, तभी फल मिलेगा. घर में वृद्धावस्था से गुजर रहे लोगों की तबियत नरम रहेगी, उनकी सेवा करने से नहीं चूकना चाहिए. डायरिया से बचकर रहना चाहिए और इसके लिए खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा, बासी भोजन बिल्कुल भी न खाएं. किसी विवाह समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा, निकटस्थ होने के कारण आपको यहां पर अधिक समय देना पड़ेगा. 

मिथुन- मिथुन राशि के लोगों से कई सहयोगी ईर्ष्या कर सकते हैं, किंतु आपको किसी भी बुराई करने से दूर ही रहना चाहिए. यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो पार्टनर से किसी तरह का विवाद हो सकता है, हिसाब-किताब के मामले में पारदर्शिता रखनी होगी. आज युवाओं को अनावश्यक रूप से इधर-उधर नहीं घूमना चाहिए, जरूरी होने पर ही घर के बाहर निकलें, चोट-चपेट लग सकती है. आपकी माता पक्ष की तरफ से कुछ तनाव हो सकता है, उनके यहां अचानक कोई परेशानी आ सकती है, यदि वह संकट में हों तो उनकी मदद करें. बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें, अन्यथा समस्या हो सकती है, सेल्फ मेडिकेशन बहुत नुकसानदेह होता है. यदि संभव हो तो आपको पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित कराना चाहिए, न हो सके तो स्वयं ही किसी ऐसे कार्यक्रम में शामिल हों. 

कर्क- कर्क राशि के लोग ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रहें और अपने काम पर ध्यान रखें, कार्य के समय किसी तरह की गलती न करें. कारोबार में नए आयाम खुलते हुए नजर आएंगे, आपको अपने व्यापार के विस्तार की प्लानिंग करनी चाहिए, तभी तो कमाई भी बढ़ेगी. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे, उन्हें किसी बड़े शैक्षिक संस्थान में प्रवेश मिल सकेगा, प्रेमी युवाओं का दिन भी बढ़िया गुजरेगा. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. गले व पीठ में दर्द होने की आशंका है, आपको बैठते समय पोश्चर ठीक रखना चाहिए, साथ ही डॉक्टर की सलाह भी लेनी चाहिए. दूसरों के विवाद से दूर रहें, अन्यथा आप बिना बात के दूसरे के मामले में फंस जाएंगे और सारी बात आपके ऊपर ही आएगी. 

सिंह- इस राशि के लोगों का कार्य और सैलरी अनुपात ठीक नहीं है तो भी परेशान न हों, आपको आपकी मेहनत के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा है तो धैर्य रखें, आपके पूर्व संपर्क आपको अवसर प्रदान करेंगे. व्यापारी धन को लेकर सजग रहें, नाक के नीचे से चोरी हो सकती है, अपने प्रतिष्ठान में सीसी कैमरा अवश्य लगवाएं. युवाओं पर उनके उच्च अधिकारियों का दबाव बना रहेगा, उन्हें आज अधिक कार्य करके पूरे करने होंगे. परिवार में रिश्तों के महत्व को समझना होगा, रिश्ते रेशम की डोर की तरह नाजुक होते हैं और इन्हें संभालकर रखना होता है. स्वास्थ्य ठीक रखना चाहते हैं तो आपको तली भुनी चीजों से दूर रहते हुए और हल्का और ताजा भोजन करना होगा. वाद-विवादों से दूर ही रहने का प्रयास करें, आपकी कुंडली के नकारात्मक ग्रह झगड़ा कराने वाले हैं. 

कन्या- कन्या राशि के लोगों पर वर्क लोड अधिक रहेगा, आपको अपने ऑफिस में दूसरों का काम भी करना पड़ सकता है. व्यापार में कमाई चाहते हैं तो उसके विस्तार करने की प्लानिंग करनी चाहिए, अन्य शहरों में भी विस्तार करने की स्थिति है. युवा वर्ग मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे, तनाव करना अच्छी बात नहीं है, इससे व्यक्ति का डेवलपमेंट रुकता है. घर में किसी भी तरह के बदलाव का विचार कर रहे हैं तो इस बदलाव से पहले परिवार के बड़े लोगों की राय लेना न भूलें. विभिन्न रोगों से संबंधित दवाओं का सेवन करने वाले दवा लेना न भूलें, भले ही इसके लिए उन्हें मोबाइल पर रिमाइंडर लगाना पड़े. स्वस्थ मानसिक और शारीरिक जीवन जीने के लिए नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें. 

तुला- तुला राशि के लोग छोटी-छोटी बातों को तूल न दें और ऑफिस में बेवजह की बातों से दूर रहते हुए अपने काम से काम रखें. दवा कारोबारियों के लिए आज का दिन शुभ है, वह अच्छी कमाई कर सकेंगे. जबकि, अन्य कारोबारियों को सजग रहना होगा. दूसरों को वक्त देकर समय को बर्बाद करने से अच्छा है कि युवा खुद को समय दें और अपनी क्रिएटिविटी में निखार लाएं. पिताजी के साथ तालमेल बनाकर चलें, परिवार के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करनी होगी, तभी आपकी समृद्धि के द्वार खुलेंगे. जंक फूड और नॉनवेज खाने से बचें, यह आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है और अधिक समय तक खाने से सेहत खराब होती है. अपनों के साथ संवाद और सहयोग आपके रिश्तों को मजबूत करेगा, फोन पर बात करते रहें.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों की नौकरी पर संकट है, आप ऑफिस में कार्य करने के साथ अपने व्यवहार की कमियों को भी दूर करें. कारोबार में नए पार्टनर को जोड़ने की बात चलेगी, गंभीरता से इस विषय पर विचार करना चाहिए और सभी पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए. युवा निरंतर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, याद किए हुए अभ्यास को भूल भी सकते हैं, इसलिए लिखकर याद करने की प्रैक्टिस करें. दूसरों की मदद करनी चाहिए और इसके लिए सदैव तैयार रहें, जितना भी संभव हो, उतनी मदद करें और पुण्य का बैलेंस बढ़ाएं. इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं, इसलिए खानपान पर खास ध्यान दें और बासी खाना भूलकर भी न खाएं. मेल पर नजर बनाए रखें, ध्यान रखें कि कहीं कोई महत्वपूर्ण मेल आपकी नजर से निकल न जाए. 

धनु- धनु राशि के लोगों के ऑफिस में यदि कोई महत्वपूर्ण मीटिंग है तो पूरी तैयारी कर शामिल हों, संस्थान के प्रति ईमानदारी बहुत जरूरी है. कारोबार में घाटा हो गया तो भी शांत रहें, बेवजह के क्रोध से दूर रहें, व्यापार में नफा-नुकसान तो चलता ही रहता है. अनचाहे खर्चों की लिस्ट युवाओं को आर्थिक हानि तो पहुंचाएगी ही, साथ ही आर्थिक परेशानी में भी डालेगी, इसलिए फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं. मां के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखिए और उनकी जरूरतें पूरी करिए. मादक पदार्थों का सेवन करने वाले अलर्ट हो जाएं, क्योंकि इनका सेवन करने पर आपको गंभीर बीमारियां जकड़ लेंगी. अपने सभी परिचितों, रिश्तेदारों और दोस्तों से फोन पर संपर्क बनाए रखें.

मकर- मकर राशि के जिन लोगों ने नई नौकरी ज्वाइन की है तो वह समय का विशेष ध्यान रखें और समय से ऑफिस जाएं, समय के मोल को समझना चाहिए. यदि आपका बिजनेस पार्टनरशिप में है तो उनके साथ मधुर संबंध बनाकर रखें, क्योंकि विवाद होने की आशंका है. दोस्तों से बात करने से मन प्रसन्नचित रहेगा, इसलिए चाहे दोस्तों के घर जाना पड़े या उनको अपने यहां बुलाना पड़े, संवाद अवश्य करें. सबके सहयोग से पारिवारिक वातावरण को सुखद बनाएं, सुखद वातावरण में ही सारे लोग प्रसन्नता के साथ रहेंगे. पेट में दर्द होने की आशंका है, इसे लेकर आपको अलर्ट रहना चाहिए, पेट में गैस्ट्रिक के कारण भी दर्द हो जाता है, इसलिए खानपान में सुधार करें. अपने स्वभाव में विनम्रता लाने का प्रयास करें, विनम्र स्वभाव ही रिश्तों को मजबूत करेगा. 

कुंभ- इस राशि के लोग यदि अभी बेरोजगार हैं तो आज अपने संपर्कों को एक्टिव कर उनसे रिक्वेस्ट करें, इसी से काम बनेगा. आप जो भी व्यापार करते हैं, उसमें उन्नति के आसार दिख रहे हैं, आपके व्यापार के विस्तार का भी योग है. युवा वर्ग को यदि अभी प्लेसमेंट नहीं मिला है तो उन्हें प्लेसमेंट कंपनियों के माध्यम से इसकी तलाश करनी चाहिए. परिवार में किसी तरह का विवाद है तो उसे सुलझाने का प्रयास करें, आपकी बात सभी लोग मानेंगे, जिससे विवाद सुलझ जाएगा. तन और मन को स्वस्थ  रखने के लिए योग और ध्यान करें, इसका नियमित अभ्यास ही आपको शारीरिक और मानसिक आरोग्यता प्रदान करेगा. दूसरों के विवाद से बहुत दूर रहें और बीच में न पड़ें, अन्यथा पूरा मामला आप पर ही आ जाएगा और आपको परेशान होना पड़ सकता है.

मीन- मीन राशि के लोगों को ऑफिस में कई लोग आत्मसम्मान पर चोट पहुंचा सकते हैं, आपका मजबूत काम ही आपका सच्चा दोस्त रहने वाला है. प्रतिद्वंदी कारोबारियों को कड़ी चुनौती दे सकते हैं, अपने व्यापार को बहुत ही ध्यान से करें और कमाई बढ़ाने के लिए नए प्रयोग भी करें. जो युवा प्रेम संबंध में हैं तो वह अब उस रिश्ते में परिवर्तन करने की ओर भी कदम उठा सकते हैं. परिवार में सभी सदस्य एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए तत्पर रहें, सबके सहयोग से पूरा परिवार प्रगति करता है. बीपी के मरीजों को अपने क्रोध पर नियंत्रण करना होगा, क्रोध करने से बीपी और भी बढ़ता है, दवाएं भी लेते रहें. गरीब बच्चों की पढ़ाई से जुड़े कार्यों में सहयोग करने का अवसर मिले तो अवश्य ही करें, शिक्षा दान महादान.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news