शनिवार की रात चुपके से कर लें ये टोटका, करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा
Advertisement
trendingNow11874005

शनिवार की रात चुपके से कर लें ये टोटका, करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा

Shani ke Upay: धर्म और ज्योतिष में शनि को बहुत महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि शनि की नाराजगी जीवन तबाह कर देती है. वहीं शनि की कृपा करोड़पति-अरबपति बना देती है. अमीर बनने के लिए ये उपाय कर लें. 

शनिवार की रात चुपके से कर लें ये टोटका, करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा

Saturday Remedies: ज्‍योतिष शास्‍त्र में शनि को न्‍याय का देवता माना गया है. शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं. इसलिए शनि को लेकर लोगों के मन में डर की भावना ज्‍यादा होती है. हालांकि शनि शुभ फल भी देते हैं. कुंडली में शुभ या अशुभ शनि जीवन पर बड़ा असर डालते हैं. इसलिए शनि के अशुभ फल से निजात पाने के लिए शनिवार के दिन उपाय जरूर कर लेने चाहिए. ज्‍योतिष में शनि के उपाय, टोटके बताए गए हैं. शनि के ये उपाय जातक को धनवान, सफल और सुखी बनाते हैं. सूर्य पुत्र शनि को प्रसन्‍न करने के उपाय करना बहुत लाभ देता है. ये शनि की साढ़े साती, ढैय्या के कष्‍टों से भी राहत देते हैं. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन किए गए टोटके शनि दोष से मुक्ति दिलाते हैं. 

शनिवार के टोटके

शनिवार के लिए ज्‍योतिष और लाल किताब में कुछ प्रभावी टोटके उपाय बताए गए हैं. इनका करना बहुत लाभ देता है. 

- शनिवार की रात को अनार की कलम से रक्त चन्दन से किसी भोजपत्र पर 'ॐ ह्वीं' मंत्र लिखें. साथ ही इसकी नित्य पूजा करें. यह उपाय विद्या, बुद्धि देता है. 

- शनिवार के दिन काले कुत्ते, काली गाय को रोटी खिलाएं. पक्षियों को दाना डालें. ऐसा करने से तरक्‍की में आ रही बाधाएं और कष्‍ट दूर होते हैं. बिगड़े काम बनते हैं.

- शनिवार को चीटियों को आटा डालना या मछलियों को दाना खिलाना करियर में तरक्‍की देता है. ऐसा करने से नौकरी में पदोन्‍नति मिलती है, नए मौके मिलते हैं. व्‍यापार में लाभ होता है. 

- शनिवार के दिन शनि ग्रह से संबंधित चीजें जैसे साबुत उड़द, लोहा, तेल, तिल के बीज, काले कपड़े का दान करें. शनि का दान करने से शनि दोष का असर कम होता है.

- शनि कष्‍ट से बचने के लिए काले घोड़े की नाल या फिर नाव की कील से बनी अंगूठी को मध्यमा उंगली में शनिवार को सूर्यास्त के समय धारण करें. यह उपाय शनि के प्रकोप से बचाने में बहुत कारगर है.

- शनिवार की सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें. फिर सकी सात बार परिक्रमा करें. वहीं शनिवार की रात पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. यह उपाय करने से शनि शुभ फल देते हैं. धन लाभ होता है, तरक्‍की मिलती है. सेहत अच्‍छी रहती है. 

- शनिवार के दिन सफाई कर्मचारियों को दान दें. असहाय, गरीब और जरूरतमंदों को दान दें, भोजन कराएं. 

- इस बात का ख्‍याल रखें कि शनिवार के दिन शराब और नॉनवेज का सेवन न करें. ना ही इस दिन तेल, जूते-चप्‍पल, लोहा, काली चीजें ना खरीदें. दान करने के लिए ये चीजें पहले से खरीद कर रख लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news