Astrology: फटे और मोटे कान वाला व्यक्ति ईर्ष्यालु होता है. ऐसे व्यक्तियों के ऊपर मंगल, बुध, शनि या राहु होने की स्थिति में कर्णछेदन अवश्य ही कराना चाहिए, केवल कान में छेद कराना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उन्हें सोना चांदी ग्रहण करना चाहिए.
Trending Photos
What ear reveal about you: किसी भी व्यक्ति के शरीर में कानों की बनावट उसके व्यक्तित्व और गुणों का वर्णन करती है. महादेव पुत्र और देवताओं में प्रथम पूज्य गणेश जी की पहचान उनके कानों से ही थी. भगवान श्री गणेश जी के लंबे कान के पीछे एक बड़ी वजह छुपी हुई है. उनके कान सूप जैसे बड़े हैं, इसलिए उन्हें शूपकर्ण भी कहा जाता है, उनका एक नाम गजकर्ण भी है क्योंकि उनके मुख गज यानी हाथी का है. भगवान गणेश जी के लंबे कान का एक रहस्य है कि वह सबकी सुनते हैं फिर अपनी बुद्धि और विवेक से फैसला लेते हैं. ऐसे में गणेश जी के बड़े कान हमें भी इस बात की सीख देते हैं कि हमें सुनना सबकी है लेकिन कोई भी कार्य हमें अपने बुद्धि से करना है. किसी दूसरे की बुद्धि पर चलने वाला व्यक्ति कभी भी सफलता हासिल नहीं कर पाता है.
बड़े और छोटे कान वाला व्यक्ति
बड़े कान वाला व्यक्ति दीर्घायु, सदाचारी और कर्मठ होता है, इसके विपरीत छोटे कानों वाला बुद्धिहीन माना जाता है, जबकि महिलाओं में छोटे कान शुभत्व प्रदान करते हैं. उसके पास वस्त्र और आभूषणों की कभी कमी नहीं रहती है, कहीं किसी पार्टी या घूमने जाना हो तो उन्हें सोचना नहीं पड़ता है कि कौन सी साड़ी पहने और कौन सी ज्वैलरी. ऐसी महिलाओं को धन की भी कभी कमी नहीं रहती है. उनका पर्स कभी खाली नहीं रहता है.
फटे और मोटे कान वाला व्यक्ति
फटे और मोटे कान वाला व्यक्ति ईर्ष्यालु होता है. ऐसे व्यक्तियों के ऊपर मंगल, बुध, शनि या राहु होने की स्थिति में कर्णछेदन अवश्य ही कराना चाहिए, केवल कान में छेद कराना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उन्हें सोना चांदी या किसी भी धातु को ग्रहण करना चाहिए हालांकि आजकल तो कान में छेद कराना फैशन का हिस्सा बन गया है और हर कोई कान में छेद करा के छोटी सी ईयर रिंग पहनने लगा है फिर चाहे वह पुरुष ही क्यों न हो. ऐसे लोग व्यापार में निपुण बुद्धिमान और धन संपन्न होते हैं. दोनों कान कटे हुए व्यक्ति कुरूप होने के साथ ही दुष्ट, बुरा और अशुभ होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)