Feng shui tips: हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बेडरूम में करें ये उपाय, कभी नहीं होगा पति पत्नी के बीच टकराव
Advertisement
trendingNow11996585

Feng shui tips: हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बेडरूम में करें ये उपाय, कभी नहीं होगा पति पत्नी के बीच टकराव

Fengshui upay: प्राचीन चीनी वास्तु और ज्योतिष की पद्धति फेंगशुई में ऐसी समस्या का बहुत ही सटीक इलाज बताया गया है. फेंगशुई सिद्धांत के अनुसार इसमें बताए गए सुझावों का प्रयोग करने से वहां की नेगेटिव एनर्जी समाप्ति की ओर बढ़ने के साथ ही उस घर की पॉजिटिव एनर्जी बढ़ने लग जाती है.

Feng shui tips: हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बेडरूम में करें ये उपाय, कभी नहीं होगा पति पत्नी के बीच टकराव

Feng shui tips for happy marriage life: सामान्य तौर पर घर में पति पत्नी के बीच खटपट होना आम बात है, कहावत भी है कि जहां पर चार बर्तन होते हैं तो वहां पर खटकने की आवाज आती ही है. लेकिन यदि यही खटपट जब इतनी अधिक हो जाए कि दोनों ही मानसिक तनाव में रहने लगे तो ठीक दोनों के साथ-साथ परिवार के लिए ठीक नहीं होता. इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है और वहां की शांति ही नहीं भंग होती बल्कि परिवार की प्रगति भी रुकती है. मानसिक तनाव में सभी कार्य प्रभावित होते हैं और कार्य करने के दौरान गलतियों की संख्या भी काफी अधिक बढ़ जाती है. ऐसा होते ही आप इस खटपट का इलाज भी तलाशने लगते हैं. प्राचीन चीनी वास्तु और ज्योतिष की पद्धति फेंगशुई में ऐसी समस्या का बहुत ही सटीक इलाज बताया गया है. फेंगशुई सिद्धांत के अनुसार इसमें बताए गए सुझावों का प्रयोग करने से वहां की नेगेटिव एनर्जी समाप्ति की ओर बढ़ने के साथ ही उस घर की पॉजिटिव एनर्जी बढ़ने लग जाती है.

दांपत्य जीवन के लिए फेंगशुई उपाय
दांपत्य जीवन की कड़वाहट को दूर करने के लिए फेंगशुई में चमत्कारी या रहस्यमयी गांठ का इस्तेमाल किया जाता है. लाल रंग की यह ऐसी गांठ होती है जिसका कोई सिरा कहीं से नहीं दिखता है. कुछ लोग इसे लव नॉट या प्रेम की गांठ भी कहते हैं जैसी विवाह के समय सप्तपदी के दौरान दूल्हा दूल्हन के कपड़ों में बांधी जाती है. लाल रंग की इस गांठ को उस कमरे में दक्षिण पश्चिम की दिशा अर्थात नैऋत्य कोण की तरफ लगा लेना चाहिए जहां पर पति पत्नी सोते हों. बेडरूम में इस गांठ का इस्तेमाल करने से पति पत्नी के बीच का तनाव, रोज रोज की झिकझिक खत्म ही नहीं होती है बल्कि आपसी प्रेम भी बढ़ता है. दोनों के बीच के आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news