Finger Prediction: ज्योतिष और हस्तरेखा शास्त्र की तरह सामुद्रिक शास्त्र का भी मानव जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है. इसमें इंसान के शरीर के अंगों की बनावट, हाथ और पैरों की अंगुलियों के आकार और तिल आदि के जरिए भविष्यवाणी की जाती है.
Trending Photos
Fingers and Astrology: ज्योतिष शास्त्र में इंसान की जन्म कुंडली देखी जाती है. वहीं, हस्तरेखा शास्त्र में हथेली में बनी रेखाओं और चिह्नों के माध्यम से भविष्य का अंदाजा लगाया जाता है. उसी तरह सामुद्रिक शास्त्र में हाथ-पैर, मुंह और शरीर की बनावट को देखकर इंसान के व्यक्तिव और भविष्य के बारे में बहुत कुछ अंदाजा लगाया जाता है. आज लड़कियों के अंगुलियों के आकार के बारे में बात करेंगे और उनके स्वभाव और भविष्य के बारे में बताएंगे.
छोटी अंगुली
छोटी अंगुली वाली लड़कियां बहुत खर्चीले स्वभाव की होती हैं. ऐसी लड़कियों को खरीदारी करना काफी पसंद होता है. ऐसे में ये शॉपिंग पर काफी खर्च करती हैं. हालांकि, ये रिश्ते निभाने में भी काफी इमोशनल होती हैं. ये हमेशा सुख-दुख में दूसरों के साथ खड़ी रहती हैं. इनके विचार काफी खुले होते हैं.
गोल और लंबी अंगुली
गोल और लंबी अंगुली वाली लड़कियां काफी सौभाग्यशाली मानी जाती हैं. इनका व्यवहार आसानी से घुलने-मिलने वाला होता है. ये अपने स्वभाव से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. किसी भी तरह की परिस्थिति हो, ऐसी लड़कियां हमेशा अपने पति के साथ खड़ी रहती हैं. इन लड़कियों को बिजनेस में काफी महारत हासिल होती है.
पतली और छोटी अंगुली
पतली और छोटी अंगुली वाली लड़कियां पैसा खर्च करने में कंजूस होती हैं. इनको छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आता है. इस वजह से ये दोस्ती के मामले में पीछे रहती हैं. इनका कोई अच्छा दोस्त नहीं बन पाता है.
अंगुली के आगे का हिस्सा पतला
वहीं, जिन लड़कियों के हाथ की अंगुली के आगे का हिस्सा पतला हो और बाकी का एक समान हो. ऐसी लड़कियां शादी के बाद काफी सुख भोगती हैं. इनका वैवाहिक जीवन काफी सुखद रहता है. ऐसी लड़कियां दूसरों का काफी ख्याल रखती हैं और शादी के बाद पति और ससुराल के लिए लकी साबित होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
बिना नारियल के क्यों अधुरी होती है कलश स्थापना? इन उपायों से उतरता है कर्ज |
Vastu Tips: यम की होती है ये दिशा, भूलकर भी महिलाएं सोते समय न करें पैर; तलाक की आ जाती है नौबत |