Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर राशिनुसार स्थापित करें गणपति और लगाएं ये भोग, मिलेगी तरक्की
Advertisement
trendingNow11747384

Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर राशिनुसार स्थापित करें गणपति और लगाएं ये भोग, मिलेगी तरक्की

2023 Ganesh Chaturthi: विघ्नहर्ता गणेश जी सब लोगों पर कृपा करते हैं, किंतु राशि के अनुसार गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाए और उसके अनुसार ही भोग लगाया जाए तो जीवन के सारे कष्ट दूर हो सकते हैं.

 

गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi Date: गणेश चतुर्थी का पर्व भारत ही नहीं, विदेशों में भी बसे हुए भारतीय भी मनाते हैं. यूं तो प्रत्येक मास के दोनों पक्षों में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को गणपति की पूजा का विधान है, किंतु भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी  में गणपति पूजन हर घर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस बार 19 सितंबर 2023 को मंगलवार के दिन यह पर्व मनाया जाएगा. ज्योतिषियों का मानना है कि विघ्नहर्ता गणेश जी सब लोगों पर कृपा करते हैं, किंतु राशि के अनुसार गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाए और उसके अनुसार ही भोग लगाया जाए तो जीवन के सारे कष्ट दूर हो सकते हैं तो जानिए मेष से लेकर कन्या राशि के लोगों को किस रंग की मूर्ति घर पर स्थापित कर, किस चीज का भोग लगाना चाहिए. 

मेष- इस राशि के लोगों बप्पा की पिंक या लाल रंग की मूर्ति घर पर लेकर आएं, साथ ही लड्डू का भोग लगाएं तो नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होंगी. गणेश जी की कृपा से दुखों का नाश होगा.

वृष- वृष राशि के लोग घर पर हल्के पीले रंग के गणेश जी लाएं और मोदक का भोग लगाएं. इससे घर और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा. 

मिथुन- हल्के हरे रंग की गणेश प्रतिमा को लाएं और मोदक का भोग लगाएं. ऐसा करने से भक्त को बुद्धि और बल की प्राप्ति होगी और घर की नकारात्मकता और बाधा दूर होगी.

कर्क- सफेद रंग के गणेश जी की प्रतिमा लाएं और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं. इससे सुख और शांति बनी रहेगी. नौकरी में उन्नति होगी.

सिंह- इस राशि के लोग सिंदूरी रंग के गणेश जी लाकर स्थापित करें और पीली बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. इससे व्यक्ति को सम्मान की प्राप्ति होती है.

कन्या- इस राशि वालों को गाढ़े हरे रंग की गणेश प्रतिमा लानी चाहिए. नारंगी रंग के लड्डू का भोग लगाएं. इससे व्यापार में अधिक मुनाफा प्राप्त होगा.

Trending news