Guru Rahu Yuti Effect: देवताओं के गुरू माने जाने वाले बृहस्पति और क्रूर कहे जाने वाले राहु इन दिनों एक साथ मेष राशि में विराजमान हैं. इस युति की वजह से गुरू चांडाल राजयोग बन रहा है, जिससे 3 राशियों को 30 अक्टूबर तक नुकसान झेलना पड़ेगा.
Trending Photos
Effect of Guru Chandal Rajyog on Zodiac Signs: वैदिक शास्त्र के अनुसार नवग्रह अपनी स्थिति और नक्षत्रों की दिशा में परिवर्तन करते रहते हैं. जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर किसी न किसी रूप में पड़ता ही है. इस समय देवताओं के गुरू कहे जाने वाले बृहस्पति और चांडाल माने जाने वाले राहु एक साथ मेष राशि में मौजूद हैं.
30 अक्टूबर तक झेलना पड़ेगा संकट
इन दोनों की इस युति से इस समय गुरु चांडाल राजयोग (Guru Chandal Rajyog) बना हुआ है, जो 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा. छाया ग्रह राहु 30 अक्टूबर को वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएगा, जिसके बाद ही लोगों को इस अशुभ राजयोग से मुक्ति मिल पाएगी. इस गुरु चांडाल राजयोग की वजह से 3 राशियों के जातकों को बड़ा नुकसान झेलना होगा. उन्हें करियर में असफलता मिलेगी. साथ ही आर्थिक तंगी भी झेलनी पड़ सकती है. आइए जानते हैं कि प्रभावित होने वाली राशियां कौन सी हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
इस राशि के जातकों के लिए गुरु चांडाल राजयोग (Guru Chandal Rajyog) अशुभ साबित होने जा रहा है. आमदनी के मुकाबले उनके खर्च बढ़ सकते हैं, जिससे उनका बजट बिगड़ सकता है. संतान की ओर से वे टेंशन में रह सकते हैं. भविष्य की आशंकाएं आपको परेशान करेंगी. आपकी या परिवार के किसी सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है. वाहन चलाते वक्त दुर्घटना होने की आशंका है. प्रभु का स्मरण करें और पक्षियों को भोजन-पानी दें. वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा.
मिथुन राशि (Gemini)
गुरु चांडाल राजयोग (Guru Chandal Rajyog) बनना इस राशि के जातकों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. कोर्ट- कचहरी में चल रहे मुकदमे आपके खिलाफ आ सकते हैं. अपना खुद का मकान बनाने की इच्छा होगी लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाएंगे. करियर के साथ ही वैवाहिक जीवन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस में घाटा उठाना पड़ सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और सब्र के साथ समय के गुजरने की प्रतीक्षा करें.
मेष राशि (Aries)
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार गुरू चांडाल राजयोग (Guru Chandal Rajyog) बनने से इस राशि के जातकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्हें जॉब के साथ ही बिजनेस में दिक्कतें आ सकती हैं. कार्यस्थल पर उनका सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकता है. इंक्रीमेंट में नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी भी जगह निवेश करने से पहले थोड़ा विचार कर लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)