Guru Uday 2023: गुरु उदय से बनेगा हंस राजयोग! तुरंत बदलेगी इन राशि वालों की किस्‍मत, होगी धन-वर्षा
topStories1hindi1550304

Guru Uday 2023: गुरु उदय से बनेगा हंस राजयोग! तुरंत बदलेगी इन राशि वालों की किस्‍मत, होगी धन-वर्षा

Jupiter Rising 2023 time: ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्‍पति को शुभ ग्रह माना गया है. गुरु शुभ हो तो हर काम में किस्‍मत का साथ मिलता है. इस साल गुरु का मेष राशि में उदय हंस राजयोग बनाएगा और कुछ लोगों की किस्‍मत खोल देगा.  

Guru Uday 2023: गुरु उदय से बनेगा हंस राजयोग! तुरंत बदलेगी इन राशि वालों की किस्‍मत, होगी धन-वर्षा

Guru Uday 2023 Effects: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ग्रह एक साल में राशि परिवर्तन करते हैं. साल 2023 में 22 अप्रैल को गुरु मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे लेकिन इससे पहले 1 अप्रैल 2023 की शाम को गुरु अस्‍त हो जाएंगे. गुरु मीन राशि में अस्‍त होंगे और 29 अप्रैल 2023 को मेष राशि में उ‍दय होंगे. गुरु उदय होकर हंस राजयोग बनाएंगे. ज्‍योतिष में हंस राजयोग को बहुत शुभ माना गया है. गुरु उदय से बन रहा ये राजयोग कुछ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा. इन राशि वालों के जीवन में गुरु उदय भाग्‍योदय करने वाला साबित हो सकता है. 


लाइव टीवी

Trending news