Trending Photos
Markesh Dosh Symptoms: वैदिक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के जन्म के साथ ही उसका भाग्य जुड़ जाता है. जन्म कुंडली के आधार पर व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. कहते हैं कि व्यक्ति की कुडंली में हर भाव में सभी 9 ग्रहों का असर दिखाई देता है. ऐसे में कुछ ग्रहों की दशा शुभ तो कुछ ही अशुभ साबित होती है. इन्हीं में से एक होता है मारकेश दोष. सभी योगों में इस योग को बेहद अशुभ और खतरनाक माना जाता है.
अगर जातक की कुंडली में ये योग बनता है कि तो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं, कई बार तो इस योग की दशा में व्यक्ति को मृत्यु के समान कष्टों को झेलना पड़ता है. जानें मारकेश योग के बारे में सब कुछ.
जानें कुंडली में कब बनता है मारकेश योग?
- कुंडली में दूसरे, छठे, सातवें, आठवें और बाहरवें भाव का विश्लेषण किया जाता है. व्यक्ति का आठवां भाव व्यक्ति के आयु के बारे में बताता है. वहीं, छठा भाव रोगों से संबंधित होता है. कुंडली में दूसरे और सातवें भाव को मृत्यु का भाव माना जाता है. वहीं बाहरवां भाव व्यय से संबंधित होता है.
- ज्योतिषीयों का कहना है कि व्यक्ति की कुंडली में मारकेश योग कई दशाओं पर बनता है. बता दें कि कुंडली में ये अशुभ योग तुला लग्न में शुक्र और गुरु के पीड़ित होने पर बनता है.
- बता दें कि कुडंली में मारकेश योग राहु-केतु के छठे, आठवें या पिर बाहरवें भाव में होने पर बनता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में धनु लग्न में शुक्र निर्बल और क्रूर ग्रहों के साथ राहु के वारिजमान होने पर मारकेश योग बनता है.
कुंडली में मारकेश योग होने पर प्रभाव
- कहते हैं कि अगर किसी जातक की कुंडली में मारकेश योग बनता है, तो उसे संभलकर रहने की जरूरत होती है. ऐसे में व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- इस दौरान जातक किसी न किसी रोग से ग्रसित रहता है. और अधिक धन खर्च होता है.
- व्यक्ति को कुंडली में मारकेश योग होने पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं, इस दौरान नौकरी में हानि, गंभीर बीमारी, समान में मान-सम्मान की कमी या फिर मित्र सगे-संबंधियों से धोखा मिल सकता है.
- मारकेश योग बनने पर व्यक्ति को मृत्यु के सामान कष्टों का सामना करना पड़ता है. व्यक्ति किसी न किसी तरह की समस्या से घिरा रहता है.
- मारकेश योग में किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर बार-बार चोट लगने की संभावना अधिक होता है.
मारकेश दशा के उपाय
- मारकेश दशा के प्रभावों को कम करने के लिए भगवान शिव की पूजा लाभदायी रहेगी.
- कुंडली में मारकेश दोष से बचने के लिए करीब सवा लाख बार महामत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.
- इसके साथ ही मारकेश दोष से बचने के लिए श्री राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ अवश्य करना चाहिए.
- कहते हैं कि मारकेश दोष से मुक्ति के लिए हनुमान जी की पूजा भी विशेष लाभदायी है. ऐसे में मंगलवार के दिन व्रत रखें. साथ ही हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें.
लड़कों के लिए बहुत मुश्किल होता है इन राशि की लड़कियों के नखरे झेलना, बेलने पड़ते हैं खूब पापड़
Tulsi Ke Patte Ke Upay: बेहद चमत्कारी हैं तुलसी के पत्तों के ये टोटके, करते हैं दिखता है असर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)